जोगेंद्रनगर शहर में सुनसान जगह पर पुलिस ने पकड़े प्रेमी जोड़े व नशेड़ी, चेतावनी देकर छोड़े
Mandi Joginder Nagar News जोगेंद्रनगर शहर के रेलवे स्टेशन की सुनसान जगहों पर प्रेमी जोड़ों के बैठे रहने की शिकायतें मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश दी। कुछ को मौके पर पकड़ लिया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने वहां नशा कर रहे कुछ युवकों को भी भगाया।

जोगेंद्रनगर, संवाद सहयोगी। Mandi Joginder Nagar News, जिला मंडी में जोगेंद्रनगर शहर के रेलवे स्टेशन की सुनसान जगहों पर प्रेमी जोड़ों के बैठे रहने की शिकायतें मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश दी। कुछ को मौके पर पकड़ लिया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने वहां नशा कर रहे कुछ युवकों को भी भगाया। पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि युवक-युवतियां शहर के सुनसान इलाकों में अश्लील हरकतें करते हैं। पुलिस टीम ने रेलवे के सिग्नल प्वाइंट पर दबिश देकर वहां मौजूद युवक युवतियों से पूछताछ के बाद उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया।
शहर की सुनसान जगह पर कालेज के कई छात्र व छात्राएं बैठे रहते हैं। यहां अकसर आपराधिक घटनाएं होने का भी डर रहता है। शरारती तत्व व नशेड़ी भी इन जगह पर घूमते रहते हैं। इस कारण पुलिस ने इन जगहों पर दबिश देकर कार्रवाई की।
वहीं गुगली ब्रिज के सुनसान जगह पर नशेडिय़ों को पकड़ा, उन्होंने माफी मांग कर अपनी जान छुड़ाई। पुलिस थाना के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया सार्वजनिक स्थानों पर अवैध नशे के सेवन और प्रेमी जोड़ों की अश्लीलता की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
वहीं लोगों ने गांधी वाटिका सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अश्लीलता फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि जोगेंद्रनगर पुलिस को इस समस्या के समाधान पर भी नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।