Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mika Singh भतीजे के साथ हिमाचल के बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे, अपने लिए नहीं भाई दलेर मेहंदी के लिए करवाई विशेष पूजा

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 12:32 PM (IST)

    Mika Singh In Baglamukhi Temple हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में बनखंडी स्थित बगलामुखी माता मंदिर में बालीवुड एवं पंजाबी गायक मीका सिंह पहुंचे। बताया जा रहा है उन्‍होंने अपने लिए नहीं बल्कि भाई दलेर मेहंदी के लिए पूजा करवाई।

    Hero Image
    बगलामुखी माता मंदिर में पहुंचे बालीवुड एवं पंजाबी गायक मीका सिंह

    धर्मशाला/गगरेट, जागरण टीम। Mika Singh In Baglamukhi Temple, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में बनखंडी स्थित बगलामुखी माता मंदिर में बालीवुड एवं पंजाबी गायक मीका सिंह पहुंचे। बताया जा रहा है उन्‍होंने अपने लिए नहीं बल्कि भाई दलेर मेहंदी के लिए पूजा करवाई। मंदिर के पुजारी दिनेश ने बताया कि मीका सिंह के साथ दलेर मेहंदी के बेटे गाेगी भी पहुंचे थे व दोनों ने उनके लिए विशेष पूजा करवाई है। कोर्ट ने दलेर मेहंदी को 19 साल पुराने मानव तस्‍करी केस में दो साल की कैद की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है दलेर मेहंदी को सजा के खिलाफ उनके स्‍वजन ने हाईकोर्ट में अपील की है। अब इस बीच भाई मीका सिंह व उनका बेटा बगलामुखी मंदिर में पहुंचे हैं। दोनों ने दलेर मेहंदी के मुसीबत से निकलने के लिए पूजा करवाई। मां बगलामुखी को शत्रुविनाशनी भी कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी कुछ दिन पहले ही जैकलीन फर्नांडिस ने बगलामुखी मंदिर पहुंच कर हवन किया था। उन्‍होंने श्रीलंका में उपजे हालात से शांति के लिए मां से प्रार्थना की थी। इससे पहले भी यहां पर कई फिल्म स्टार, गायक व राजनेता कष्ट निवारण व सुख शांति व समृद्धि के लिए हवन यज्ञ करवा चुके हैं। बग्लामुखी माता का मंदिर कांगड़ा होशियारपुर मार्ग पर बनखंडी में स्थित है। यहां पर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। अब बालीवुड व पंजाबी गायक मीका सिंह ने भी पूजा अर्चना व हवन किया है। इस मंदिर के चारों ओर घना जंगल है।

    माना जाता है कि देवी बगलामुखी मंदिर में हवन करवाने का विशेष महत्व है। इससे मुसीबतों से छुटकारा पाने के साथ ही बीमारियां दूर होती हैं और दुश्मनों पर जीत मिलती है। युद्ध, राजनीति से जुड़े मामले या फिर कोर्ट-कचहरी के विवादों में जीत पाने के लिए इस मंदिर में देवी की विशेष पूजा करवाई जाती है। मंदिर की स्थापना द्वापर युग में पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान की थी। इसके बाद अर्जुन और भीम ने शक्ति पाने के लिए यहां पूजा की थी।

    comedy show banner
    comedy show banner