Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Govt Jobs: पंचायत विभाग में 637, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में 900 और पुलिस SI के 30 पदों पर होगी भर्ती

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2022 08:41 AM (IST)

    Himachal Pradesh Govt Jobs हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में नौकरियों का पिटारा खुला है। 3970 पैरा स्‍टाफ के अलावा पंचायत विभाग में 389 पंचायत सचिवों की अनुबंध आधार पर भर्ती की जाएगी। 124 तकनीकी सहायकों व 124 ग्राम सेवकों के पद भरे जाएंगे।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में नौकरियों का पिटारा खुला है।

    शिमला, राज्‍य ब्‍यूरो। Himachal Pradesh Govt Jobs, हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में नौकरियों का पिटारा खुला है। 3970 पैरा स्‍टाफ के अलावा पंचायत विभाग में 389 पंचायत सचिवों की अनुबंध आधार पर भर्ती की जाएगी। 124 तकनीकी सहायकों व 124 ग्राम सेवकों के पद भरे जाएंगे। इसके अलावा शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में करीब 900 आवश्यक पद भरने को हरी झंडी दी गई। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के 30 पदों को भरने की अनुमति दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये निर्णय भी लिए

    • मंडी सहित अन्य जिलों को कई स्कूलों का दर्जा बढ़ाया।
    • नियोजित एवं व्यवस्थित तरीके से विकास को विनियमित करने के लिए सोलंग विशेष क्षेत्र को अटल टनल के साउथ पोर्टल तक बढ़ाने को स्वीकृति प्रदान की।
    • 1962 के भारत-चीन युद्ध के शहीद के सम्मान में जिला लाहुल-स्पीति के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिसु का नाम शहीद हवलदार तेंजिन फुनचोक रखा।
    • हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति विभाग का नया मंडल खोलने व विभिन्न श्रेणियों के 13 पदों के सृजन एवं भरने की स्वीकृति।
    • बाढ़ नियंत्रण उपमंडल अम्ब का कर्मचारियों और आधारभूत ढांचे सहित जलशक्ति मंडल अम्ब में विलय।
    • जलशक्ति विभाग के चंबा मंडल के तहत साहू में एक नया जलशक्ति उपमंडल खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के चार पदों को मंजूरी।
    • जलशक्ति उपमंडल करसोग के अंतर्गत काव में नया जलशक्ति अनुभाग।
    • सिरमौर के ददाहु तहसील के गांव बेछर का बाग में नया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को स्वीकृति।
    • सिरमौर के धरतीधार में नया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को  स्वीकृति प्रदान।
    • जवाहर लाल नेहरू राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सुंदरनगर में बीटेक कंपयूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी तथा एमटेक नागरिक अभियांत्रिकी आरंभ करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति।
    • कुल्लू के जरी, सोलन के क्वारण, सराज के गाड़ा गुशैणी व  शाहपुर के हरचकियां में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को स्वीकृति
    • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चच्योट में कढ़ाई एवं बेल्डर के नए ट्रेड आरंभ करने को स्वीकृति प्रदान।
    • कृषि एवं बागवानी श्रेत्र में नवाचार एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए राज्य के कृषि एवं बागवानी विश्वविद्यालयों में प्रत्येक को पांच करोड़ रुपये की अनुसंधान निधि उपलब्ध करवाने को स्वीकृति।
    • कांगड़ा जिले के राजकीय महाविद्यालय नोहरा का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी करने को स्वीकृति।
    • चंबा जिले के बनीखेत में राजकीय महाविद्यालय खोलने को स्वीकृति।
    • कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पंचायती राज विभाग के तहत जिला परिषद संवर्ग के तहत कार्यकारी अभियंता का मंडल खोलने को स्वीकृति।