Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश में तैनात एक हजार से अधिक ग्राम रोजगार सेवकों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Mar 2022 04:10 PM (IST)

    Himachal Pradesh Employees News हिमाचल प्रदेश में तैनात एक हजार से अधिक ग्राम रोजगार सेवकों को दिसंबर महीने से वेतन नहीं मिला है। विभाग में वेतन के संदर्भ में बात की जाती है तो वहां से कहा जाता है कि अब वेतन आनलाइन खाते में जमा किया जा रहे हैं।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में तैनात एक हजार से अधिक ग्राम रोजगार सेवकों को दिसंबर महीने से वेतन नहीं मिला है।

    कुल्लू, संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh Employees News, हिमाचल प्रदेश में तैनात एक हजार से अधिक ग्राम रोजगार सेवकों को दिसंबर महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। जब भी विभाग में वेतन के संदर्भ में बात की जाती है तो वहां से कहा जाता है कि अब वेतन आनलाइन खाते में जमा किया जा रहे हैं। ग्राम रोजगार सेवक मौजूदा समय तीन से चार पंचायतों के कार्यों की देख रेख कर रहे हैं। इसके बावजूद भी इन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। मार्च माह में तो सबसे अधिक कार्य होता है इस दौरान ग्राम रोजगार सेवक पूरी इमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं लेकिन बदले में वेतन तक नहीं मिल रहा है। ग्राम रोजगार संघ के जिलाध्यक्ष विद्या सागर ने जल्द वेतन देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएसएमएस के तहत कई जीआरएस परेशान

    ग्राम रोजगार सेवकों में कुछ रोजगार सेवक कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के खाताधारक भी हैैं। कर्मचारी के वेतन के अलावा बैंक खाते में पीएसएमएस (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा) के तहत पैसे ही जमा नहीं हो रहे हैं। इन बैंक में खाताधारकों के खाते लिंक न होने के चलते समस्या पेश आ रही है। अगर सरकार वेतन भी जारी करती है तो तब भी इन्हें दो तो तीन माह का अतिरिक्त समय लगेगा।

    उच्‍च अधिकारियों से की बात : संघ

    हिमाचल प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्‍यक्ष शिवराज ठाकुर ने कहा ने कहा प्रदेश भर के ग्राम रोजगार इस समय वेतन न मिलने से परेशान है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द सभी का वेतन जारी किया जाए। इस बारे में विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई है।