हिमाचल में बिजली कर्मचारियों के पदों को खत्म करने पर रोष, बकाया राशि न देने पर भी विरोध-प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर्स फोरम नूरपुर इकाई ने युक्तीकरण के नाम पर विद्युत कर्मचारियों के पद समाप्त करने पर रोष जताया है। फोरम ने संशोधित वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान न होने पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार से पेंशनरों के सभी आर्थिक लाभ बहाल करने नई भर्तियां शुरू करने और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की है।

संवाद सहयोगी, नूरपुर। Himachal News: हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर्स फोरम नूरपुर इकाई ने युक्तीकरण के नाम पर विद्युत कर्मचारियों के पदों को समाप्त करने पर रोष व्यक्त किया है। इकाई की बैठक वीरवार को बौड़ में प्रधान मान सिंह धीमान की अध्यक्षता में हुई।
फोरम के राज्य उपाध्यक्ष पवन मोहल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड प्रबंधन आज तक संशोधित वेतनमान की बढ़ी बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाया है जिसमें एक जनवरी 2016 से 31 मार्च 2022 वर्ष की अवधि के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान भी नहीं किया गया और न संशोधित वेतनमान के कारण बढ़ी हुई ग्रेच्युटी और लीव इन कैशमेंट की अदायगी की गई, न एरियर की बकाया राशि का भुगतान किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र ही बिजली बोर्ड के पेंशनर्स के सभी आर्थिक लाभ बहाल करे। युक्तीकरण के नाम पर कर्मचारियों का पदों को समाप्त का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 में बोर्ड में कर्मचारियों की संख्या 43 हजार थी और उपभोक्ता करीब नौ लाख, लेकिन आज बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की संख्या घटकर करीब 12 हजार रह गई है जबकि उपभोक्ताओं की संख्या 29 लाख के करीब पहुंच चुकी है।
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोर्ड का कर्मचारी कितने काम के बोझ में है और आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। सचिव अरुण सहोत्रा, जवाली पेंशनर्स फोरम के सहायक अभियंता चैन सिंह पठानिया, कृष्ण धीमान, लक्ष्मी नारायण, जाटू राम ने कहा कि बिजली बोर्ड में शीघ्र नई भर्तियां शुरू की जाएं। विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन लागू की जाए। मृत कर्मचारी के आश्रितों को नौकरी दी जाए।
इस अवसर पर यूनिट सलाहकार जाटू राम, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, आडिटर राज कुमार, इंजीनियर संजय पुनि, रत्न चंद, उत्तम चंद, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, मोहिंदर सिंह, शाम सिंह, शेर सिंह, मोहन लाल, शक्ति सिंह, ध्यान सिंह, करतार सिंह, जसपाल सिंह, वकील सिंह, रमेश पठनीया करपाल, बलदेव सिंह, प्रताप सिंह सहित अन्य पेंशनर मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।