Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Modi Rally In Himachal: शाहपुर का चंबी मैदान फ‍िर बनेगा पीएम मोदी की रैली का गवाह, ये नेता भर चुके हैं हुंकार

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 11:35 AM (IST)

    PM Modi Rally In Himachal Pradesh शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का चंबी मैदान कई ऐतिहासिक रैलियों का गवाह बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाने के लिए नौ नवंबर को चंबी में चुनावी रैली करेंगे। यह पहला मौका नहीं है

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नौ नवंबर को चंबी में चुनावी रैली करेंगे।

    धर्मशाला, नीरज व्यास। PM Modi Rally In Himachal Pradesh, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का चंबी मैदान कई ऐतिहासिक रैलियों का गवाह बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाने के लिए नौ नवंबर को चंबी में चुनावी रैली करेंगे। यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, इससे पहले भी वह इस मैदान में जनता को संबोधित कर चुके हैं और उनसे अपने मन की बात कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व का यह टूअर प्रोग्राम साझा किया है। चंबी मैदान के बाद प्रधानमंत्री इसी दिन हमीरपुर के सुजानपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेन्‍द्र मोदी कांगड़ा जिला के दौरे पर पहले भी आ चुके हैं कई बार

    27 दिसंबर 2018 को सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री जिला कांगड़ा आए थे और यहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था। नवंबर 2019 में धर्मशाला में इनवेस्टर मीट में नरेंद्र मोदी पहुंचे। इसी तरह से 16 जून 2022 को मुख्य सचिवों के सम्मेलन में भाग प्रधानमंत्री यहां पहुंचे यहां पर उन्होंने रोड शो में भी हिस्सा लिया था। लोगों का अभिवादन स्वीकार किया था। नरेंद्र मोदी का 16 अक्टूबर का दौरा भी प्रस्तावित था, जिसमें उन्होंने चंबी में रैली को संबोधित करना था। लेकिन आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के कारण यह दौरा रद हो गया था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबी, राजा का तालाब, पालमपुर में भी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।

    चंबी मैदान में यह भी कर चुके हैं संबोधित

    चंबी मैदान में समृति ईरानी, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली यहां जनसभा कर चुके हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आप आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल व अन्य नेता कर चुके हैं।