Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Election 2022: भाजपा के घोषणा पत्र में आखिर क्‍यों नहीं OPS, जयराम ने दी प्रतिक्रिया, UCC पर भी बोले

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 12:50 PM (IST)

    Himachal Pradesh Election 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। लेकिन भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के प्रमुख मुद्दे ओपीएस यानी पुरानी पेंशन योजना को शामिल नहीं किया है।

    Hero Image
    भाजपा के घोषणा पत्र में ओपीएस शामिल न किए जाने पर मीडिया से बात करते मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर।

    शिमला, जागरण टीम। Himachal Pradesh Election 2022, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। लेकिन भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के प्रमुख मुद्दे ओपीएस यानी पुरानी पेंशन योजना को शामिल नहीं किया है। हिमाचल का कर्मचारी वर्ग इससे जरूर हैरान है। शिमला में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने 11 सूत्रीय संकल्‍प पत्र जारी किया। महिलाओं के लिए अलग से प्रतिबद्धता पत्र जारी किया। इसमें प्रमुख मुद्दे शामिल किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम ठाकुर ने दी प्रति‍क्रिया

    मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुरानी पेंशन योजना को घोषणा पत्र में शामिल न किए जाने पर बयान दिया है। जयराम ठाकुर का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया गया है, इसका मतलब यह नहीं है कि इसे दबा दिया गया है। यह मामला विचार में है व इस पर काम किया जा रहा है। जयराम ठाकुर कह चुके हैं कि इस मुद्दे का हल भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार ही करेगी।

    राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में क्‍यों नहीं दे पाए : जयराम

    जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसा कि हिमाचल में पुरानी पेंशन देने का दम भर रहे हैं। राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में आपकी घोषणा के दस महीने बाद क्‍या प्रगति हुई है वह भी हिमाचल की जनता को बता दें। जयराम ठाकुर ने दोहराया कि पुरानी पेंशन योजना केंद्र की मदद से ही संभव है।

    समान नागरिक संहिता लागू होगी

    जयराम ठाकुर ने समान नागर‍िक संहिता लागू की जाएगी। दोबारा सरकार बनते ही इस संबंध में समिति बनाकर कार्रवाई शुरू की जाएगी। समान नागरिक संहिता लागू करना हमारी प्रतिबद्धता है और इसे हम हर हाल में करेंगे। इसे प्राथमिकता से किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Himachal BJP Manifesto: भाजपा ने जारी किया 11 संकल्‍प का घोषणा पत्र, महिलाओं को 33% नौकरी, छात्राओं को स्‍कूटी