HPBOSE News: हिमाचल शिक्षा बोर्ड बारहवीं के विद्यार्थियों को देगा साढ़े चार ग्रेस मार्क्स, पेपर चेकिंग पर भी लिया बड़ा फैसला
Himachal Pradesh Education Board हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं के फिजिक्स के विद्यार्थियों को साढ़े चार अंक ग्रेस के रूप में दिए जा ...और पढ़ें

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Education Board, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं के फिजिक्स के विद्यार्थियों को साढ़े चार अंक ग्रेस के रूप में दिए जाएंगे। फिजिक्स प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्नों की कमियों पर बोर्ड ने यह अंक ग्रेस के रूप में देगा। इस प्रश्न पत्र के प्रश्नों में कमियों के कारण विद्यार्थियों व अभिभावकों ने ग्रेस अंक की मांग की थी। ऐसे में विद्यार्थियों के हित में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने तमाम आंकलन करने के बाद साढ़े चार ग्रेस मार्क्स देने की बात कही है। अब अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं फिजिक्स प्रश्न पत्र में यह गलती करने वाले व्यक्ति को बोर्ड ने नोटिस जारी किया है। संबंधित व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बोर्ड नियमों के मुताबिक उक्त व्यक्ति के खिलाफ आगामी कार्रवाई करेगा।
अध्यापकों को दिए जाएंगे पेपर चेकिंग के टिप्स
पेपर चेकिंग में अध्यापकों की ओर से गलती न हो, इसके लिए पेपर चेकिंग से पहले टिप्स अध्यापकों को दिए जाएंगे। बोर्ड के मुताबिक प्रधानाचार्यों से इस संदर्भ में बात की जाएगी, ताकि कम से कम गलती चेकिंग के दौरान हो। पेपर चेकिंग के दौरान कई गलतियां होने से खमियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ता है।
यह बोले शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 12वीं कक्षा के फिजिक्स प्रश्न पत्र में प्रश्नों की खामियों पर साढ़े चार अंक ग्रेस के रूप में दिए जाएंगे। इस बारे में गठित कमेटी ने यह सिफारिश दी है। जिसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण हो गया है। जिस कारण इस शैक्षणिक सत्र में पाठ्यक्रम में कटौती नहीं होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।