Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने टर्म-टू परीक्षाओं के लिए शुरू की तैयारी, विषय विशेषज्ञ तैयार कर रहे प्रश्‍न पत्र

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jan 2022 10:56 AM (IST)

    HPBOSE Term Exam हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में टर्म टू परीक्षाओं को लेकर तैया ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टर्म टू परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    धर्मशाला, जागरण संवाददाता। HPBOSE Term Exam, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में टर्म टू परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार आदर्श प्रश्नपत्रों को बोर्ड वेबसाइट पर शीघ्र ही अपलोड किया जाएगा, ताकि शिक्षक व विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्न पत्रों के प्रतिरूप का पता लग सके। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नौवीं से 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं वर्ष में दो-दो बार संचालित की जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड द्वारा टर्म वन की परीक्षाओं का संचालन करवा दिया गया है, जबकि टर्म टू की परीक्षाओं का संचालन होना है। टर्म दो परीक्षाओं को लेकर एग्रीकल्चर, आटोमोटिव हेल्थकेयर, आइटीईएस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल एंड टेलीकाम वोकेशनल विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें संबंधित विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने विषयों पर चर्चा की गई। शिक्षा बोर्ड टर्म वन परीक्षाओं को आयोजित करवा चुका है और यह अनुभव शिक्षा बोर्ड के पास है अब टर्म टू परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    यह बोले बोर्ड के अध्यक्ष

    शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने कहा विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार आदर्श प्रश्नपत्रों को बोर्ड वेबसाइट पर शीघ्र ही अपलोड किया जाएगा, ताकि शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्न पत्रों के प्रतिरूप का पता लग सके।