Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharamshala Hospital: स्‍मार्ट सिटी का क्षेत्रीय अस्‍पताल धर्मशाला भी होगा स्‍मार्ट, 1.01 करोड़ रुपये का बजट जारी

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 11:49 AM (IST)

    Dharamshala Hospital स्मार्ट सिटी परियोजना के माध्यम से क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला को अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं की मजबूती के लिए बजट जारी किया है। धर्मशाला अस्‍पताल प्रबंधन को एक करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इससे अस्पताल में जरूरी अग्निशमन व आपातकालीन सेवाओं के लिए उपकरणों को जुटाया जाएगा।

    Hero Image
    क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला का बहुमंजिला भवन। फाइल फाेटो

    धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Dharamshala Hospital, स्मार्ट सिटी परियोजना के माध्यम से क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला को अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं की मजबूती के लिए बजट जारी किया है। धर्मशाला अस्‍पताल प्रबंधन को एक करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इससे अस्पताल में जरूरी अग्निशमन व आपातकालीन सेवाओं के लिए उपकरणों को जुटाया जाएगा। यह धनराशि अस्पताल प्रबंधन को प्राप्त हो गई है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला को अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण व सुविधाएं बढ़ाने के लिए 1.01 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परियोजना के तहत अस्पताल परिसर में अग्निशमन के लिए एक लाख लीटर का अंडरग्राउंड टैंक करीब 27 लाख रुपये की लागत से जल शक्ति विभाग द्वारा बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त आपातकालीन सुविधा के सुदृढ़ीकरण के लिए करीब 74 लाख रुपये की लागत से विभिन्न चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।  

    इस परियोजना से क्षेत्रीय चिकित्सालय को एक स्मार्ट अस्पताल के रूप में विकसित करने की दिशा में बहुत सहयोग मिलेगा। क्षेत्रीय अस्पताल को 45 लाख रुपये की पहली किश्त बीते दिन प्राप्त हो गई है और उपकरणों की क्रय की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। क्षेत्रीय चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीईओ स्मार्ट सिटी, महापौर, स्थानीय विधायक, जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। इस राशि से अग्निशमन व्यवस्था मजबूत होगी और उपकरणों से आपातकालीन चिकित्सा को मजबूत करने में और मजबूती आएगी।