Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो ठियोग से चुनाव लड़ने की तैयारी में हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष कुलदीप राठौर, बुलडोजर पर भी दिया बयान

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2022 09:08 AM (IST)

    Himachal Pradesh Congress Kuldeep Singh Rathore हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने ठियोग से चुनावी समर में उतरने के साफ संकेत दिए हैं। राठौर ठियोग से चुनाव लड़ने के इच्‍छुक हैं।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर

    शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Congress Kuldeep Singh Rathore, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने ठियोग से चुनावी समर में उतरने के साफ संकेत दिए हैं। शिमला में पत्रकारों से बातचीत में राठौर ने कहा हाईकमान ने ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने की बात कही, जो चुनाव नहीं लड़ेगा, ताकि वह पूरे चुनाव के दौरान संगठन को देख सके। इससे समझा जा सकता है कि मुझे अध्यक्ष पद से क्यों भारमुक्त किया गया। हाईकमान जहां से आदेश करेगा, वहीं से चुनावी समर में उतरने के लिए तैयार हूं। अपना गृह क्षेत्र सभी की प्राथमिकता रहती है। मेरी भी प्राथमिकता मूल रूप से ठियोग ही रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राठौर ने कहा कि हाईकमान ने जो फैसला लिया है वह बहुत सोच समझ कर लिया है। मैं इसका पूर्ण रूप से स्वागत करता हूं। नई अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से मुलाकात करके उन्हें बधाई दी और हर संभव सहयोग की बात भी कही। कांग्रेस का अगले माह राष्ट्रीय चिंतन शिविर होगा। जो भी जिम्मेदारी हाईकमान की ओर से दी गई थी, उस पर बेहतर काम किया है। इसमें किसी तरह की कोताही न रहे इसका पूरा ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे साथ जुड़े रहे, उनको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सभी लोग पुराने हैं साथी हैं। यदि कोई बात होगी तो पैरवी दिल्ली में की जाएगी।

    चुनाव में भूमिका पर हस्तक्षेप नहीं

    कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस चुनाव पूरे दम से लड़ेगी और सत्ता में लौटेगी। चुनाव में मेरी भी पूरी भूमिका रहेगी, लेकिन किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं रहेगा। जो भी भूमिका मुझे पार्टी हाईकमान या प्रदेश कांग्रेस की ओर से दी जाएगी, उस पर मैं बेहतर काम करने का प्रयास करूंगा। नियुक्ति के लिए सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल, व राहुल गांधी का आभार प्रकट किया।

    लोकतंत्र पर चल रहा बुलडोजर

    शिमला। कुलदीप राठौर के कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त होने पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में शुक्रवार को अभिनंदन समारोह हुआ। उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राठौर ने कहा कि भाजपा आज लोकतंत्र पर हमला कर रही है। भाजपा की सरकारें बुलडोजर मकान पर नहीं बल्कि लोकतंत्र व संवैधानिक व्यवस्थाओं पर चला रही हैं।