Anand Sharma: हिमाचल कांग्रेस चुनाव समिति से इस्तीफा के बाद आज शिमला पहुंचेंगे आनंद, इन नेताओं से होगी मुलाकात
Himachal Pradesh Congress Dispute हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा आज बुधवार को शिमला पहुंचेंगे। आनंद शर्मा राज्य अतिथिगृह पीटरहाफ पहुंचेंगे और कैलस्टन स्थित अपने घर जाने से पूर्व तीन बजे तक नेताओं से मिलेंगे।

शिमला, जागरण टीम। Himachal Pradesh Congress Dispute, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा आज बुधवार को शिमला पहुंचेंगे। आनंद शर्मा राज्य अतिथिगृह पीटरहाफ पहुंचेंगे और कैलस्टन स्थित अपने घर जाने से पूर्व तीन बजे तक नेताओं से मिलेंगे। प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, संजय अवस्थी, सतपाल रायजादा, अनिरुद्ध सिंह और रोहित ठाकुर को बातचीत के लिए बुलाए जाने की सूचना है। शहरी कांग्रेस कमेटी आनंद के स्वागत में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है।
आनंद शर्मा आज दोपहर 12 बजे राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ पहुंचेंगे। सूत्र बताते हैं कि प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, संजय अवस्थी, सतपाल रायजादा, अनिरुद्ध सिंह और रोहित ठाकुर को उन्होंने बातचीत के लिए बुलाया है। ये सभी विधायक हैं। उधर, शहरी कांग्रेस कमेटी की योजना है कि आनंद के स्वागत के लिए प्रभावी संख्या जुटाई जाए। आनंद शर्मा के इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। आनंद शर्मा कल वीरवार को पत्रकारों से भी बातचीत कर सकते हैं। इस दौरान वह उन्हें नजरअंदाज करने वालों पर निशाना भी साध सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में नवंबर या दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं। इससे पहले राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।