Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम माेदी ने मन की बात में किया मिंजर मेला और चंबा का जिक्र, चुवाड़ी के आशीष ने लिखा था पत्र, की यह अपील

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 08:01 PM (IST)

    Himachal Pradesh Chamba Minjar Mela प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान चंबा चौगान में मनाए जाने वाले मिंजर मेला तथा जिला की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने सायर पर्व और जागरा यानी जागरण का भी जिक्र किया।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान चंबा चौगान में मनाए जाने वाले मिंजर मेला का जिक्र किया।

    चुवाड़ी (चंबा), संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh Chamba Minjar Mela, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान चंबा चौगान में मनाए जाने वाले मिंजर मेला तथा जिला की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने सायर पर्व और जागरा यानी जागरण का भी जिक्र किया। सायर पर्व बरसात का मौसम खत्‍म होने के बाद मनाया जाता है। इसके अलावा चंबा के लोग जागरण को जागरा कहते हैं। यह विशेष रूप से भगवान शिव के पुत्र कार्तिक स्‍वामी को दिया जाता है। कार्तिक स्‍वामी गद्दी समुदाय के लोगों के कुल देवता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : International Minjar Mela : आखिरकार चंबा के मिंजर मेले को मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समापन पर दी सौगात

    मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि उन्हें चंबा जिला के आशीष बैहल का एक पत्र मिला है। जिसमें उन्होंने चंबा के मिंजर मेले का जिक्र किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मिंजर मक्की के फूलों को कहते हैं। जब मक्की में मिंजर आती हैं तो मेला भी मनाया जाता है। इस मेले में देशभर के पर्यटक दूर-दूर से हिस्सा लेने के लिए आते हैं। उन्होंने आगे कहा संयोग से मिंजर मेला इस समय चल भी रहा है। जो पर्यटक हिमाचल घूमने गए हुए हैं वे इस मेले को देखने चंबा जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : Chamba Minjar Mela : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुनाई दास्‍तां, कैसे चंबा पहुंचने का नामुमकिन सफर हुआ मुमकिन

    इसके साथ ही उन्होंने चंबा जिला की खूबसूरती की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा चंबा जिला तो इतना खूबसरत है गीतों में भी बार-बार इसका जिक्र आता है। कहा जाता है कि चंबे इक दिन औणा ते महीना रैहणा। यानी जो लोग यहां एक दिन आते हैं वे इसकी खूबसूरती देखकर महीनाभर रह जाते हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई मिंजर मेला व जिला चंबा की खूबसूरती की तारीफ पर लोगों ने खुशी जताई है। लोगों का कहना है कि जिला चंबा बहुत खूबसूरत है। यहां की खूबसूरत वादियों के अलावा समृद्ध संस्कृति भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां का रहन-सहन व खान-पान काफी बेहतर है। प्रधानमंत्री की ओर से मन की बात में जिला की खूबसूरती का जिक्र किए जाने से निश्चित तौर पर यहां पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ौतरी होगी, जिससे यहां पर रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।