Himachal Cabinet Meeting: 4700 शिक्षकों के लिए खुल सकता है रोजगार का रास्ता, आउटसोर्स कर्मचारियों पर भी निर्णय संभव
Himachal Cabinet Meeting Today हिमाचल प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल की बैठक में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) के प्रस्ताव को मंजूरी देकर 4700 शिक्षकों के लिए रोजगार का रास्ता खोल सकती है। एनटीटी के लिए दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स करने की आवश्यकता नहीं होगी।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Cabinet Meeting Today, हिमाचल प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल की बैठक में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) के प्रस्ताव को मंजूरी देकर 4,700 शिक्षकों के लिए रोजगार का रास्ता खोल सकती है। एनटीटी के लिए दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स करने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार डिप्लोमा कोर्स की अवधि दो वर्ष के बजाय एक वर्ष करने जा रही है, ताकि कई महिलाओं को इसका अवसर मिल सके। मंत्रिमंडल एक वर्ष की एनटीटी नीति को मंजूरी देगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वीरवार सुबह 11 बजे के बाद मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई।
सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक दोपहर एक बजे तक चलने की संभावना है। बैठक में वित्त विभाग ने मंथन करके एनटीटी का नीति निर्धारण करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं, लंबे समय से 30 हजार आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाने का काम मंत्रिमंडल की उपसमिति ने किया है। कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडल की उपसमिति की सिफारिशों पर बैठक में विचार-विमर्श होने की संभावना है। संभावना है कि आउटसोर्स कर्मियों के लिए अब नीति निर्धारण होगा।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से प्रदेश के विभिन्न भागों में दौरों के दौरान की गई घोषणाओं को औपचारिक स्वीकृति दी जाएगी। राजस्व विभाग के तहत पटवार सर्कल बनाने, स्कूल स्तरोन्नत करने और स्वास्थ्य संस्थानों में भवन निर्माण के लिए बजट का प्रविधान भी किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।