Himachal Bus Fare Hike: हिमाचल में बसों का किराया दोगुना, मंत्रिमंडल के फैसले पर क्या बोली यूनियन?
Himachal Bus Fare Hike हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम बस किराया दोगुना करने के मंत्रिमंडल के फैसले का निजी बस ऑपरेटरों ने स्वागत किया है। हालांकि अभी इस सं ...और पढ़ें

क्या कहते हैं यूनियनों के पदाधिकारी
न्यूनतम किराया हिमाचल में दस रुपये किए जाने का फैसला सुक्खू सरकार का सराहनीय है। इससे निजी बस संचालकों को संजीवनी मिलेगी। साथ ही इससे ओवरलोडिंग भी नहीं होगी। ज्यादातर ओग अब पैदल आवाजाही को भी प्राथमिकता देंगे।
-हैप्पी अवस्थी, अध्यक्ष जिला कांगड़ा प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन।
रवि दत्त शर्मा कहते हैं,
न्यूनतम किराये को दोगुना करने से निजी बस संचालकों को लाभ मिलेगा। ये फैसला सरकार का सराहनीय है। हिमाचल में न्यूनतम किराया बढ़ाए जाने की मांग यूनियनें काफी समय से उठाती आ रही थीं। अब अधिसूचना का इंतजार किया जा रहा है।
-रवि दत्त शर्मा, अध्यक्ष जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसायटी।
आरटीओ, कांगड़ा के प्रदीप कुमार कहते हैं,
अभी मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है। जब तक अधूसिचना जारी नहीं होगी, तब तक पुराना ही किराया बस ऑपरेटर ले पाएंगे। यदि कोई ऐसे अधिक किराया वसूलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- शिमला में नया कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी, होटल और फ्लैट भी बनेंगे; शॉपिंग और दुकानों की भी रहेगी सुविधा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।