हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड का परिणाम किया घोषित, यहां करें चेक
D.El.Ed Result Declared हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दिसंबर 2021 में संचालित दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) के पार्ट वन व दो की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। डीएलएड पार्ट वन सत्र 2020-22 के लिए 2182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
धर्मशाला, संवाद सहयोगी। D.El.Ed Result Declared, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दिसंबर, 2021 में संचालित दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) के पार्ट वन व दो की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। डीएलएड पार्ट वन सत्र 2020-22 के लिए 2182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1750 उत्तीर्ण हुए हैं। 265 को री-अपीयर जबकि 25 अनुत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा का परिणाम 81.13 रहा।
वहीं डीएलएड पार्ट टू सत्र 2019-2021 के लिए 1854 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, जिसमें से 1573 उत्तीर्ण, 66 री-अपीयर जबकि नौ अनुत्तीर्ण हुए। परीक्षा का परिणाम 84.89 फीसद रहा।
परीक्षा परिणाम https://hpbose.org/Result.aspx पर चेक कर सकते हैं।
बोर्ड के मुताबिक संबंधित परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम दूरभाष नंबर 01892-242142 पर सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम बोर्ड वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। वहीं, जो परीक्षार्थी री-अपीयर रहे हैं वे उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण को लेकर पुनर्मूल्याकंन शुल्क 500 रुपये के साथ 16 अप्रैल जबकि पुनर्निरीक्षण के लिए रुपये 400 रुपये शुल्क के साथ 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं री-अपीयर के लिए शुल्क 1100 रुपये के साथ 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
दसवीं व जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां घोषित
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व जमा दो कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा लिखित परीक्षा के बाद होंगी। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी के मुताबिक जमा दो कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक संबंधित विद्यालय के स्तर पर ही आंतरिक रूप से संचालित की जाएंगी। वहीं दसवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होंगी। ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं एनएसक्यूएफ के अतिरिक्त संबंधित राजकीय एवं संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में आंतरिक रूप से संचालित करवाई जाएंगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा की तारीखें जानने के लिए अपने विद्यालय के मुखिया से 16 अप्रैल या इससे पूर्व संपर्क करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।