Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेस दे जवाब, जांच के बाद भाजपा ने उठाए ये सवाल

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 11:10 AM (IST)

    PM Modi Security Lapse भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिरोजपुर दौरे में हुई सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप

    शिमला, जागरण संवाददाता। PM Modi Security Lapse, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्‍होंने जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिरोजपुर दौरे में हुई सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। कश्‍यप ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक स्वाभाविक नहीं, बल्कि सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा थी। एक प्रोटोकॉल के तहत जिस राज्य में प्रधानमंत्री जाते हैं, वहां के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस मौके पर उपस्थित रहते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब पंजाब पहुंचे, तब राज्य सरकार के ये तीनों प्रमुख अनुपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर इसके पीछे क्या वजह थी ? यह किसका षडयंत्र था? मौसम खराब होने के बाद जब एसपीजी ने डीजीपी से वैकल्पिक रूट की सुरक्षा की जानकारी ली, तब डीजीपी ने कहा कि वैकल्पिक रूट पूरी तरह सुरक्षित और सैनिटाइज्ड है। राज्य प्रशासन से इस आश्वासन के बाद एसपीजी ने वैकल्पिक रूट पर जाने का निर्णय लिया। तब भी मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी प्रधानमंत्री के साथ नहीं गए। उनकी गाड़ियां प्रधानमंत्री के काफिले में थी, किन्तु वे नहीं थे।

    यह सवाल बार बार उठा है और उठता रहेगा कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों पैदा की गई? महत्वपूर्ण लोग घटना स्थल से गायब क्यों थे? प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रूट के बारे में जानकारी किसने दी? अगर यह सुरक्षित और सैनिटाइज्ड रूट था तो आंदोलनकारी वहां तक पहुंचे कैसे? एसएसपी फोन पर किससे बार-बार बात कर रहे थे? किससे निर्देश ले रहे थे? पंजाब के तत्कालीन कांग्रेस मुख्यमंत्री ने बहाना बनाया कि उन्हें कोविड है, किन्तु उक्त घटना के चंद घंटे बाद बगैर मास्क लगाए वे लोगों से मिलते नजर आए और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस भी की।

    सुरेश कश्यप ने कहा प्रधानमंत्री को जब चुनाव में न घेर पाओ, संसद में सवालों से न घेर पाओ, तो सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करो। सवाल यह उठता है कि नौकरशाह और पुलिस अधिकारी किसके इशारे पर यह खेल खेल रहे थे और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे थे? किसके कहने पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के बाद लीपापोती करते रहे? पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार में इस तरह की सुरक्षा चूक कैसे हुई? इसका जवाब कांग्रेस को देना ही होगा।

    कांग्रेस के कौन आका दिल्ली में बैठकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को निर्देश दे रहे थे? दरअसल, यह पूरी स्क्रि‍प्ट दिल्ली में बैठकर लिखी गई, जिसे पंजाब के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी ने कार्यान्वित किया।

    प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के मुख्य न्यायाधीश और तीन न्यायाधिशों की बेंच ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर बहुत कुछ कहा है और भारतीय जनता पार्टी ने उस समय जो आरोप प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर लगाए थे, वह सही साबित हुए। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री की फिरोजपुर यात्रा में वहां के एसएसपी सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी विफल रहे, जबकि फिरोजपुर के एसएसपी के पास दो घंटे का पर्याप्त समय था, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री की सुरक्षा के के लिए बनाए गए वैकल्पिक रूट का उपयोग किया जा सकता था।

    जब प्रधानमत्री जी का काफिला सड़क मार्ग से जाते हुए एक पुल पर रुका, उसके सौ मीटर आगे आंदोलनकारी थे। कल्पना की जा सकती है कि प्रधानमंत्री जी जिस पुल पर रुके हुए थे, उससे मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान की सीमा है। तोप और स्नाईपर की रेंज में रहने वाले उस जगह पर वहां से गोली बारुद भी चल सकती थी और कुछ भी हो सकता था, लेकिन पंजाब पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही।

    ऐसी विषम परिस्थिति में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री फोन पर भी उपलब्ध नहीं थे। एसएसपी ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे। सबसे विचारनीय प्रश्न है कि आखिरकार आंदोलनकारियों को प्रधानमंत्री के वैकल्पिक रुट के बारे में किसने जानकारी दी और आंदोलनकारी वहां तक कैसे पहुंचे?