Praveen Sharma: जेपी नड्डा बोले- प्रवीण शर्मा को कभी नहीं भुलाया जा सकता, धूमल का शब्दों में छलका दर्द
Himachal BJP Leader Praveen Sharma भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा भाजपा के लिए एक मजबूत नेतृत्व थे और एक उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधक थे

शिमला/हमीरपुर, जागरण टीम। Himachal BJP Leader Praveen Sharma, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा भाजपा के लिए एक मजबूत नेतृत्व थे और एक उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधक थे, उन्होंने 2017 के आम विधानसभा चुनावों में चुनाव अभियान में प्रमुख के रूप में कार्य किया। नड्डा ने कहा कि प्रवीण शर्मा 1998 से 2003 की सरकार में मंत्री रहे और पूरे जोश एवं ऊर्जा के साथ राज्य की सेवा की। मैं उन्हें विधानसभा में एक विनम्र और मृदुभाषी व्यक्ति के रूप में याद करता हूं, जिन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र और राज्य के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। देश में लगाए गए आपातकाल के दौरान कड़ी कठिनाइयों का सामना भी किया। वे एक सक्षम प्रशासक और अविस्मरणीय सामाजिक कार्यकर्ता थे।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का दर्द शब्दों में ही छलक उठा है। धूमल ने कहा एक विश्वस्त सहयोगी एक सच्चा मित्र चला गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रवीण शर्मा को याद करते हुए कहा कि वे उनके बहुत पुराने मित्र थे और पार्टी के समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता थे। उनके निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। छात्र जीवन में ही इमरजेंसी के विरुद्ध आवाज उठाकर देश में तत्कालीन सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध खड़े हुए थे। प्रवीण शर्मा आजीवन संगठन और राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए समर्पित रहे।
पार्टी के लिए इनका किया योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। प्रवीण शर्मा को याद करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया पर भी बहुत भावुक पोस्ट डालते हुए लिखा है कि आप बहुत शान से जीये और चुपके से चले गए। अपने दोस्त को अलविदा कहते हुए उन्होंने प्रवीण शर्मा को श्रद्धांजलि दी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।