Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Election 2022: जयराम ठाकुर के गृह जिला में कौन से मुद्दे रहे हावी, ओपीएस या विकास किस पर हुआ मतदान

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 10:40 AM (IST)

    Himachal Pradesh Assembly Election 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो गया है। अब नतीजों का इंतजार है। इससे पहले नेता जमा गुणा में लग गए हैं। जयराम ठाकुर के गृह जिला पर सबकी नजर रही।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर।

    मंडी, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Assembly Election 2022, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हो गई। मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह रहा। युवाओं के साथ महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। घर से दूर रहने वाले लोग भी मतदान के लिए घर पहुंचे। जयराम ठाकुर के गृह जिला में वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर आए कुछ लोगों से बात की गई तो उन्होंने यह तो नहीं बताया कि किस प्रत्याशी को अपना मत दिया, लेकिन प्रमुख मुद्दों पर अवश्य चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास योजनाएं व ओपीएस रहे हावी

    ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं को मुख्य मुद्दा बताते रहे। शहरी क्षेत्रों में लोगों ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बात कही। युवाओं ने रोजगार व विकास की बात की। बुजुर्ग व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही राहतों से संतुष्ट दिखे। कुछ लोगों ने कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीनेशन की भी सराहना की।

    देश की सुरक्षा व महंगाई से राहत की बात

    कालेज जाने वाले कई विद्यार्थियों ने देश की सुरक्षा के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की। कुछ का कहना था कि कोई भी सरकार आए, जनहित में फैसले लिए जाने आवश्यक हैं। महंगाई से राहत मिले, रोजगार के अवसर सृजित हों, प्रदेश के विकास के लिए प्रयास हों।

    33 प्रतिशत आरक्षण का वादा, 1500 रुपये प्रतिमाह की दी है गारंटी

    मंडी, कुल्लू व लाहुल स्पीति के 15 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने भागीदारी खूब दिखाई। महिलाएं सुबह ही मतदान केंद्रों पर जुटना शुरू हो गई थीं। देर सायं तक अधिकतर महिलाओं ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व के प्रति फर्ज निभाया। महिलाओं के लिए दोनों प्रमुख दलों ने कई लोकलुभावन वादे किए हैं। भाजपा ने सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा संकल्प पत्र में किया है। कांग्रेस ने हर माह महिला को 1500 रुपये देने की गारंटी दी है। कलैहली की श्रेया कश्यप, ढालपुर की कंचन, शास्त्रीनगर की काजल, टशीगंग की तेंजिन नोडन ने बताया कि उन्होंने विकास और वादों निभाने वालों को वोट दिया।

    हमारे लिए रोजगार था मुख्य मुद्दा

    डोहरा की ममता व सुनीता, जड़ोल की नीलाक्षी व प्रियंका, मंडी की अविशा तथा बल्ह विधानसभा क्षेत्र के टांवा आंचल, संजना और मुस्कान का कहना था कि उनके लिए रोजगार मुख्य मुद्दा है। इसी को ध्यान में रखकर मतदान किया है। कौन वादे पूरे कर सकता है और किसके आश्वासन ही हो सकते हैं इसे भी ध्यान में रखा है। प्रदेशहित व देश की सुरक्षा भी जरूरी है।

    यह भी पढ़ें:

    Himachal Election 2022: हिमाचल के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में इस बार कम मतदान, नगरोटा में सबसे ज्‍यादा वोटिंग

    Himachal Election 2022: नारीशक्ति ने फि‍र दी लोकतंत्र को मजबूती, पहाड़ की महिलाएं मतदान में पुरुषों से आगे