Himachal Election 2022: हिमाचल में आज सायं पांच बजे थम जाएगा चुनावी शोर, प्रत्याशी इस तरह मांगेंगे वोट
Himachal Pradesh Assembly Election 2022 हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार वीरवार सायं पांच बजे से थम जाएगा। स्टार प्रचारकों को अपने राज्यों व स्थानों पर लौटना होगा। रैली रोड शो व लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं हो सकेगा।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Pradesh Assembly Election 2022, हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार वीरवार सायं पांच बजे से थम जाएगा। स्टार प्रचारकों को अपने राज्यों व स्थानों पर लौटना होगा। रैली, रोड शो व लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं हो सकेगा। नियम तोड़ने पर चुनाव विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई होगी। प्रत्याशियों को छोड़ अन्य नेताओं को दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में रहने की अनुमति नहीं होगी। जहां पर मतदाता सूची में नाम है वहीं पर वे रह सकेंगे। प्रत्याशी चाहे किसी भी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है, जहां से चुनाव लड़ रहा है वहां रह सकेगा। अब घर-घर जाकर प्रचार हो सकेगा। घर-घर प्रचार के लिए भी पांच से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में चुनाव विभाग ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। विज्ञापन भी चुनाव विभाग की ओर से बनाई समिति से पारित होने के बाद ही छप सकेंगे।
मतदान के लिए अंतिम रिहर्सल पूर्ण
बुधवार को मतदान कर्मियों की अंतिम रिहर्सल हुई। उन्हें मशीनों की जानकारी के साथ मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
- इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को दिशानिर्देश दिए गए हैं। प्रत्याशियों को छोड़ बाकी नेताओं को दूसरे क्षेत्र छोडने होंगे और प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
-मनीष गर्ग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी।
2.75 लाख की नकदी व भारी मात्रा में शराब बरामद
प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की नाकेबंदी के दौरान सोलन के बरोटीवाला व बद्दी में 2.75 लाख की नकदी जब्त की गई। लगभग 5.16 लाख रुपये मूल्य की 1601 लीटर अंग्रेजी व देसी शराब पकड़ी गई। नालागढ़ में ही करीब 10 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी गई। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 10.23 लाख रुपये की 1826 लीटर शराब और 1.37 लाख रुपये की चरस पकड़ी। नियमों के उल्लंघन पर उद्योग विभाग ने 34,500, पुलिस ने 70,600 तथा वन विभाग ने 37,500 रुपये जुर्माना वसूला। उधर, आबकारी विभाग के मध्य क्षेत्र की प्रवर्तन टीम ने जिला बिलासपुर में अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड्स की 125 पेटी (1500 बोतलें) बरामद की। सूचना मिलने पर बंद पड़ी दुकान का पंचायत प्रधान एवं पुलिस की उपस्थिति में ताला तोड़कर शराब पुलिस ने कब्जे में ले ली। आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग सीमावर्ती क्षेत्रों, चोर रास्तों में नाका लगा कर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।