Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal के आपदा प्रभावित इलाकों की तस्वीर बदलने की तैयारी में सुक्खू सरकार, राहत के लिए 185 करोड़ रुपए मंजूर

    Himachal कांगड़ा जिले में आपदा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत 45 सूचीबद्ध पुनरुद्धार कार्यों के लिए 185 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने दी। कहा गया कि कांगड़ा जिला की 15 विकास खंडों में आपदा से प्रभावित 13350 कार्यों की सूची भेजी गई थी जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है।

    By dinesh katochEdited By: Prince SharmaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 06:45 AM (IST)
    Hero Image
    Himachal के आपदा प्रभावित इलाकों की तस्वीर बदलने की तैयारी में सुक्खू सरकार, राहत के लिए 185 करोड़ रुपए मंजूर

    जागरण संवाददाता,धर्मशाला। कांगड़ा जिले में आपदा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत 45 सूचीबद्ध पुनरुद्धार कार्यों के लिए 185 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने दी।

    उन्होंने बताया कि मानसून सीजन में भारी वर्षा के कारण आपदा आने पर सरकार ने पंचायतों-गांवों में अधिक से अधिक पुनरुद्धार कार्य मनरेगा के तहत करने के निर्देश दिए थे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को पुनः विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला की 15 विकास खंडों में आपदा से प्रभावित 13350 कार्यों की सूची भेजी गई थी, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इंदौर ब्लाक में 1158 कार्यों के लिए 39.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    680 कार्यों के लिए सात करोड़ के करीब खर्च किए जाएंगे।

    इसी तरह से परागपुर ब्लाक में 22 पंचायत में 124 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन पर दो करोड रुपये खर्च किए जाएंगे। लंबागांव ब्लाक में 127 पंचायत में 260 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन पर 21 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बैजनाथ ब्लाक में 76 पंचायत में 1000 कार्य मनरेगा के तहत स्वीकृत किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: बीड़ बिलिंग में Paragliding Pre-World Cup की अंतिम सूची जारी, 17 देशों के 93 प्रतिभागी ले रहे भाग

    इन पर सात करोड़ 23 लाख रुपये खर्च करेंगे। फतेहपुर ब्लाक में 1123 कार्य पर 11 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। नगरोटा बगवां ब्लाक में 49 पंचायत में 680 कार्यों के लिए सात करोड़ के करीब खर्च किए जाएंगे।

    धर्मशाला ब्लॉक की 14 पंचायत के लिए सौ विभिन्न कार्य हुए मंजूर

    रैत ब्लाक में 55 पंचायत के लिए 923 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन पर 1298 करोड़, सुलह ब्लाक 1218 कार्यों के लिए 17 करोड़ रुपये, नगरोटा सूरियां ब्लाक में 21 पंचायत में 64 स्वीकृत कार्यों पर 87 लाख, कांगड़ा ब्लाक में 81 पंचायत के लिए 1204 स्वीकृत कार्यों पर 22 करोड़ 59 लाख, पंचरुखी ब्लाक में 70 पंचायत में 1154 स्वीकृत कार्यों पर 13 करोड़ 65 लाख, बड़ोह ब्लाक में 17 पंचायत में 45 स्वीकृत कार्यों पर 65 लाख, भवारना ब्लाक में 747 स्वीकृत कार्यों पर आठ करोड़ 52 लाख, देहरा ब्लाक में 1741 स्वीकृत कार्य पर 15 करोड़ व धर्मशाला ब्लॉक की 14 पंचायत के लिए सौ विभिन्न कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

    15 दिन में मनरेगा में पुनरुद्धार कार्यों को लेकर समीक्षा करें।

    इस पर दो करोड़ 34 लाख की राशि व्यय की जाएगी। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर मनरेगा के तहत स्वीकृत पुनरुद्धार कार्यों को तेजी से पूरा करें ताकि प्रभावितों को सुविधा मिल सके। डीआरडीए के परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि वे हर 15 दिन में मनरेगा में पुनरुद्धार कार्यों को लेकर समीक्षा करें। मनरेगा मस्टरोल, सामान खरीद जैसी व्यवहारिक समस्याओं के समाधान के लिए भी कार्य करें ताकि मनरेगा के कार्यों में किसी भी तरह का बिलंव नहीं हो।

    यह भी पढ़ें- Kangra: रूस के विमान चालक की मौत, पांचवे दिन भी पोलैंड का पायलट लापता; बेटी ने जारी किया भावुक कर देने वाला पत्र