Himachal News: पीने के पानी को तरसे लोग तो मचा हंगामा, बोले- समस्या शीघ्र हल न हुई तो होगा आंदोलन
हिमाचल के ज्वालामुखी में पेयजल आपूर्ति कम हो गई है और लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र पेयजल समस्या का ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी। नगर परिषद ज्वालामुखी के वार्ड पांच में कुछ दिनों से पेयजल की किल्लत है। इससे लोगों में जलशक्ति विभाग के प्रति रोष है। विभाग ने वार्ड पांच को जाने वाली पेयजल पाइपलाइन में कुछ और क्षेत्र की पाइपें जोड़ दी हैं, जिससे पेयजल आपूर्ति कम हो गई है और लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र पेयजल समस्या का समधान नहीं हुआ तो संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा।
घर में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही
वार्ड पांच के निवासी सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके रतन ने बताया कि कुछ दिनों से उनके घर में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। पहले आधा घंटा पानी आता था, लेकिन अब 10 मिनट आ रहा है। जलशक्ति विभाग ने उनके क्षेत्र को मिलने वाले पानी को अन्य क्षेत्र में डायवर्ट कर दिया है, जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक से भी मांग उठाई है
उन्होंने कहा कि गर्मियों में गर्मियों में इतनी पेयजल समस्या नहीं हुई थी जितनी अब हो रही है। ऊषा रानी, किरण, आरती देवी, सुनीता शर्मा, सलोचना देवी, उर्मिला देवी, नवज्योति व लोगों ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि उनके वार्ड में अलग पाइपलाइन डाली जाए ताकि पानी की समस्या न हो। उन्होंने विधायक से भी मांग उठाई है कि वह विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।