Himachal Govt Jobs: प्रदेश में बैच आधार पर भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के 89 पद, विभाग ने जारी किया शेड्यूल
Himachal Staff Nurse Recruitment हिमाचल प्रदेश में स्टाफ नर्स के बैच आधार पर 89 पद भरे जाएंगे। अनुबंध पर भरे जाने वाले पदों के लिए स्वास्थ्य एवं परिवा ...और पढ़ें

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Staff Nurse Recruitment, हिमाचल प्रदेश में स्टाफ नर्स के बैच आधार पर 89 पद भरे जाएंगे। अनुबंध पर भरे जाने वाले पदों के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। सामान्य वर्ग के लिए 2010 से 2012 बैच के लिए काउंसिलिंग निर्धारित की है। काउंसिलिंग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण संस्थान परिमहल कसुम्पटी में सुबह नौ बजे होगी। काउंसिलिंग जिला आधार पर निर्धारित की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए रोजगार केंद्रों में नाम पंजीकृत होना आवश्यक है और संबंधित शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल व छाया प्रति के साथ काउंसिलिंग के दिन आना होगा। पदों के भरने से प्रदेश में स्टाफ नर्स की कुछ हद तक कमी दूर होगी।
स्वास्थ्य निदेशक डाक्टर अनिता महाजन ने बताया काउंसिलिंग के बाद किसी भी तरह के दस्तावेजों पर विचार नहीं किया जाएगा।
पद और बैच
- वर्ग, पद, बैच
- सामान्य, 35, दिसंबर 2010 तक
- सामान्य आर्थिक रूप से अक्षम, 08, जून 2010 तक
- अनुसूचित जाति, 17, जून 2011 तक
- अनुसूचित जाति बीपीएल, 06, मई 2013 तक
- ओबीसी, 15, मार्च 2011 तक
- ओबीसी बीपीएल, 3, मार्च 2011 तक
- ओबीसी स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रित, 1, काउंसिलिंग की तिथि तक
- अनुसूचित जनजाति, 03, दिसंबर 2011 तक
- अनुसूचित जनजाति बीपीएल, मार्च 2012 तक
काउंसिलिंग शेड्यूल
- जिला, तिथि
- शिमला, सोलन व सिरमौर, 07-03-2022
- कांगड़ा, 08-03-2022
- बिलासपुर व हमीरपुर, 09-03-2022
- मंडी, 10-03-2022
- किन्नौर, कुल्लू, ऊना, चंबा व लाहुल स्पीति, 11-03-2022

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।