Himachal Tour Advisory: हिमाचल में भारी बारिश के बाद सरकार ने पर्यटकों के लिए जारी की एडवायजरी
Himachal Tour Advisory हिमाचल प्रदेश सरकार ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए पर्यटकों के लिए एडवायजरी जारी की है। धर्मशाला के भागसूनाग में भारी बारिश और गा ...और पढ़ें

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Govt Advisory for Tourists: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए पर्यटकों के लिए एडवायजरी जारी की है। धर्मशाला के भागसूनाग में भारी बारिश और गाडिय़ों के बहने के बाद पर्यटकों व आम लोगों को नदी-नालों के आसपास न जाने की चेतावनी जारी की है। पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने के बाद अचानक नदी नाले उफान पर आ जाते हैं। धर्मशाला के भागसूनाग में भी नाला उफान पर आने के बाद डायवर्ट हो गया, जिस कारण कई पर्यटकों के वाहन बह गए। ऐसे में पर्यटकों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किसी भी आपदा से निपटने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश सोमवार को प्रदेशभर में बारिश व भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक में दिए। कांगड़ा जिला सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए भूस्खलन से नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में अविलंब राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अमित शाह ने जयराम से ली नुकसान की जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि, 'मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात हुई है और उनसे बारिश के कारण हुए नुकसान की जानकारी ली है। केंद्र हिमाचल के लिए हर तरह की मदद को तैयार है। एनडीआरएफ की टीमें पहुंच रही हैं। गृह मंत्रालय हर स्थिति को मानिटर कर रहा है।
ट्रैफिक जाम से पर्यटक व स्थानीय लोग हुए परेशान
सोलन। जिला मुख्यालय सोलन में सोमवार को सारा दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। सपरून में फोरलेन निर्माण के दौरान वाहनों को वन-वे किए जाने के कारण वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते रहे। इससे वाहनों की लंंबी कतारें लगती रही। लोगों व पर्यटकों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में भी देरी हुई। हालांकि यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिसकर्मी भी सतर्कता के साथ जुुटे रहे। शहर के दोहरी दीवार से लेकर नए बस स्टैंड की ओर को जाम लगा रहा। सपरून चौक से लेकर ओल्ड डीसी आफिस तक भी जाम की स्थिति बनी रही, जिससे वाहनों की लंबी लाइनें यहां भी देखने को मिली। गौरतलब है कि इन दिनों हिमाचल में भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही हो रही है, जिससे हर जगह सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।