Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मटौर कॉलेज के भवन के लिए एक करोड़ मंजूर, विधायक काजल ने जताया सीएम का आभार, उठाई यह मांग

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jul 2020 04:46 PM (IST)

    Matour Degree College हिमाचल प्रदेश सरकार ने राजकीय डिग्री कॉलेज मटौर के लिए एक करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मटौर कॉलेज के भवन के लिए एक करोड़ मंजूर, विधायक काजल ने जताया सीएम का आभार, उठाई यह मांग

    कांगड़ा, जेएनएन। प्रदेश सरकार ने राजकीय डिग्री कॉलेज मटौर के लिए एक करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। विधायक पवन काजल ने कहा सरकार ने पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में निर्मित डिग्री कॉलेज तकीपुर के भवन निर्माण को पूरा करने को 50 लाख की राशि जारी की है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान काजल ने कहा 18 जुलाई को प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के चार कॉलेज भवन निर्माण को दो करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जिनमें एक करोड़ मटौर, 50 लाख रुपये देहरा और 25-25 लाख रुपये जवाली और डिग्री कॉलेज शिवनगर के भवन निर्माण को स्वीकृत किए हैं। इसके लिए वह मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने जानकारी दी मटौर कॉलेज में 1200 के करीब छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनमें एक हजार छात्राएं है। कई बार विधानसभा में आवाज उठाने के बावजूद शिलान्यास होने के तीन साल बाद भी काम शुरू ना होने से वे आहत थे। शीघ्र ही भवन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। काजल ने कहा स्थानीय भाजपा नेता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए पूर्व कांग्रेस शासन में शुरू विकास कार्यों के साथ अपनी फोटो खिंचवाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

    उन्होंने कोरोना महामारी के चलते क्षेत्रवासियों से शारीरिक दूरी बनाए रखने और जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की अपील की। उन्होंने सीएम जयराम से पूर्व कांग्रेस सरकार में कांगड़ा के हलेड़कलां में  निर्मित माता का बाग पार्क का ऑनलाइन उद्घाटन करने और तकीपुर डिग्री कॉलेज में साइंस की कक्षाएं शुरू करने की मांग की, ताकि स्थानीय जनता को दो साल पहले बनकर तैयार माता का बाग पार्क की सुविधा मिल सके। उन्होंने कोरोना काल में मंदिरों के बंद होने से बेरोजगार हुए दुकानदारों और मंदिर के पुजारियों के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग भी सीएम से की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव केवल सिंह पठानिया व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया भी उपस्थित रहे।