Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलासपुर में गो क्रूरता मामले में राज्यपाल ने तलब की रिपोर्ट, डीजीपी ने भी लिया संज्ञान

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2020 09:08 AM (IST)

    Cow Cruelty Case राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बिलासपुर जिले में गो क्रूरता मामले की रिपोर्ट तलब की है।

    बिलासपुर में गो क्रूरता मामले में राज्यपाल ने तलब की रिपोर्ट, डीजीपी ने भी लिया संज्ञान

    शिमला, जेएनएन। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बिलासपुर जिले में गो क्रूरता मामले की रिपोर्ट तलब की है। राज्यपाल ने डीजीपी संजय कुंडू को पत्र लिखकर घटना की पूरी जानकारी मांगी है। राज्यपाल का कहना है कि इस घटना में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वह इस घटना से बहुत आहत हुए हैं। उन्होंने इस संदर्भ में घटना की रिपोर्ट देने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित पग उठाने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलासपुर जिले के झंडूता के डाहड गांव में विस्फोटक से गर्भवती गाय का जबड़ा उड़ गया था। इस मामले में पुलिस ने स्थानीय नंद लाल को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डाहड पंचायत के उप प्रधान चन्द्रशेखर की तरफ से 25 मई को थाना झंडूता में मामला दर्ज करवाया गया था। शिकायत में चन्द्रशेखर ने कहा था कि घायल गाय के मालिक गुरदयाल सिंह ने उसे जानकारी दी कि उसकी गाय घर के समीप घास चर रही थी, तभी उसने विस्फोट की आवाज सुनी।

    घटनास्थल पर पहुंचकर उसने पाया कि गाय का जबड़ा विस्फोट के कारण जख्मी हो गया था। गुरदयाल ने इस घटना के लिए पड़ोसी नंद लाल पर संदेह जताया था। स घटना के बाद गाय का उपचार किया गया था तथा खून कुछ हिस्सों से सैंपल लेकर फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा गया था।

     

    आरोपित के खिलाफ जल्द दाखिल करें चार्जशीट : डीजीपी

    प्रदेश में गो क्रूरता के मामलों को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा। डीजीपी संजय कुंडू ने सेंट्रल रेंज के डीआइजी, एसपी बिलासपुर के साथ सोमवार को बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि आरोपित के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाए। अभी वह पुलिस रिमांड पर चल रहा है।