Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्ण राज्‍यत्‍व दिवस पर कर्मचारियों व पेंशनरों को बड़ी सौगात, पुलिस कर्मियों को रेगुलर वेतन, बिजली मुफ्त

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jan 2022 01:07 PM (IST)

    Himachal Foundation Day CM Announcement मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन में 52वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर प्रदेश के ढाई लाख कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेश के ढाई लाख कर्मचारियों को दो तोहफे दे सकते हैं।

    सोलन, जागरण संवाददाता। Himachal Foundation Day CM Announcement, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन में 52वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों व पेशनरों को बड़ी सौगात दी है। 31 फीसद डीए की घोषणा सहित छठे वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने की भी घोषणा की है। सीएम की घोषणा के बाद वेतनमान में एक और विकल्प मिला है। पेंशनर्स को भी पंजाब की तर्ज पर पेंशन लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से 31 प्रतिशत किया गया। पुलिस जवानों के पे-बैंड में भी संशोधन किया गया है। पुलिस कांस्‍टेबल आठ साल की बजाय अब दो साल के बाद ही रेगुलर वेतनमान पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्ण राज्‍यत्‍व दिवस पर प्रदेश के कर्मचारियों को मालामाल कर दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग में तीसरा विकल्प भी दिया जाएगा, ताकि सभी कर्मचारियों को नए वेतन आयोग का लाभ मिल सके। इसके अलावा भी यदि कोई कर्मचारी नए वेतन आयोग के लाभ से वंचित रह जाता है तो उसके लिए भी सरकार के अन्य कई विकल्प खुले हैं। इसके अलावा सीएम ने प्रदेश के पेंशनरों के लिए भी बड़ी घोषणा की है। जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सरकार पंजाब की तर्ज पर पेंशन प्रदान करेगी।

    60 यूनिट बिजली मुफ्त

    हिमाचल प्रदेश में करीब 11 लाख उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में सस्ती बिजली मिलेगी। इसके अलावा 60 यूनिट तक प्रदेश सरकार मुफ्त बिजली प्रदान करेगी। 125 यूनिट तक उपभोक्ताओं पर मात्र एक रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल लिया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश के किसानों को भी सरकार ने सस्ती बिजली देने का फैसला किया है। सरकार की ओर से किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल की विकास यात्रा के 51 साल बने पहाड़ी राज्यों के लिए प्रेरणा, इस तरह दिखाई देश को राह, जानिए क्‍या है बड़ी चुनौती

    यह भी पढ़ें: हिमाचल के ये खेल सितारे देश दुनिया में बिखेर रहे चमक, क्रिकेट के अलावा इन खेलों में भी बनाई पहचान

    Koo App

    Hearty congratulations and best wishes to all the people of Himachal on the foundation day of Himachal Pradesh, the head of natural beauty of India, the heaven of religion and culture. I wish that Himachal Pradesh continues to progress on the path of progress under the able leadership of Hon’ble Chief Minister Shri Jairam Thakur ji.

    View attached media content

    - Vinod Sonkar (@bjpvinodsonkar) 25 Jan 2022

    Koo App

    प्राकृतिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस की मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। #HimachalPradesh #HimachalPradeshStatehoodDay

    View attached media content

    - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 25 Jan 2022

    Koo App

    हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सभी हिमाचलियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश का इसी तरह सर्वांगीण विकास होता रहे ऐसी मंगलकामना है। #purneshmodi24x7

    View attached media content

    - MLA PURNESH MODI (@purneshmodi) 25 Jan 2022

    Koo App

    हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी राज्यवासियों को मेरी शुभकामनायें। देवभूमि हिमाचल देश की आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है, और मुझे विश्वास है कि यह अपने पर्यटन, लोगों के अतिथिभाव, और उद्योगों की ताकत से विकास की नयी ऊंचाईयों को छुएगा।

    View attached media content

    - Piyush Goyal (@piyushgoyal) 25 Jan 2022

    Koo App

    हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। हमें गर्व है कि हमारे हिमाचल ने अब तक के सफर में सभी प्रदेशवसियों के सहयोग से प्रत्येक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। हिमाचल अन्य राज्यों के लिए भी कई क्षेत्रों में एक मॉडल राज्य बनकर उभरा है। सभी प्रदेशवासियों के सहयोग से आज एक उज्ज्वल, समृद्ध, खुशहाल एवं नए हिमाचल का निर्माण हो रहा है। #SwarnimHimachal

    View attached media content

    - Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) 25 Jan 2022

    Koo App

    हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

    View attached media content

    - Ashwini Vaishnaw (@ashwinivaishnaw) 25 Jan 2022