गेहूं बटोरने सुबह खेत में पहुंचा गरीब किसान तो फसल की जगह थे राख के ढेर, अचानक आग लगने से जल गई फसल
Himachal Fire Incidents नगरोटा बगवां विकास खंड के कडाहपुरा गांव में एक किसान की खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से हजारों रुपये का नुक़सान हो गया। यही नहीं साल भर का पशुओं का चारा भी राख हो गया।

योल, सुरेश कौशल। Himachal Fire Incidents, नगरोटा बगवां विकास खंड के कडाहपुरा गांव में एक किसान की खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से हजारों रुपये का नुक़सान हो गया। यही नहीं साल भर का पशुओं का चारा भी राख हो गया। पटियालकर पंचायत के पूर्व प्रधान संजू ने बताया कि विकास पुत्र नारों राम निवासी कडाहपुरा पोस्ट आफिस धलूं जो मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। बीती रात खेत में अचानक आग लगने से तीन कनाल भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई। जिसमें करीब पांच क्विंटल गेहूं की पैदावार होती थी। कुल मिलाकर तीस हजार रुपये के नुक़सान का अनुमान है।
आग कैसे लगी इसका कोई अंदाजा नहीं है जब सुबह कटाई करने खेत में पहुंचे तो सब राख था। अब इस परिवार का साल भर का राशन व पशुओं का चारा नष्ट हो गया है। गरीब परिवार की इस घटना के बाद से चिंता बढ़ गई है। वहीं पटियालकर पंचायत की प्रधान रेशमा देवी ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित राहत देने की गुहार लगाई है।
उधर, गर्मियों का सीजन शुरू होते ही आग ने अपने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जंगलों में तो आग लग ही रही थी, धर्मशाला शहर के आसपास के क्षेत्र में भी आग लगने शुरू हो गई है, जिससे वनस्पति को नुकसान पहुंच रहा है। अब गेहूं की खड़ी फसल को आग लगने से किसान को नुकसान हो गया है और चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।