Himachal Express Train: हिमाचल एक्सप्रेस अब बरेली ही नहीं लखनऊ रेलवे स्टेशन तक दौड़ेगी, यह है टाइमिंग
Himachal Express Train हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन अब जल्द ही लंबे रूट पर दौड़ेगी। ऊना रेवले स्टेशन से दौडऩे वाली ट्रेनों के बेड़े में एक और बड़े रूट का नाम जुडऩे जा रहा है। हिमाचल एक्सप्रेस को लखनऊ रेलवे स्टेशन तक दौड़ाने की तैयारी है। पहले यह ट्रेन बरेली तक थी।

ऊना, सुरेश बसन। Himachal Express Train, ऊना रेवले स्टेशन से दौडऩे वाली ट्रेनों के बेड़े में एक और बड़े रूट का नाम जुडऩे जा रहा है। हिमाचल एक्सप्रेस को जून में दिल्ली से आगे लखनऊ रेलवे स्टेशन तक दौड़ाने की तैयारी है। केंद्रीय मंत्रालय एवं रेलवे विभाग इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस ट्रेन को बरेली तक एक्स्टेंड करने की बजाय सीधा लखनऊ तक एक्सटेंशन दी जाएगी। फिलहाल यह ट्रेन कोरोना की पहली लहर के बाद से दिल्ली रेलवे स्टेशन तक कर दी गई थी। बरेली तक न जाने के चलते इसमें यात्रियों को उक्त गंतव्य तक यात्रा लाभ भी नहीं मिल रहा था।
वर्तमान में यह ट्रेन दौलतपुर, अंदौरा अम्ब व ऊना रेलवे स्टेशन से चलकर दिल्ली तक का सफर लाभ दे रही है। रेलवे विभाग के पुख्ता सूत्रों की मानें तो इस ट्रेन को जून के पहले सप्ताह तक लखनऊ रेलवे स्टेशन तक चलाने की घोषणा की जा सकती है।
ऊना रेलवे स्टेशन से चलने का है यह समय
हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14553-54 ऊना रेलवे स्टेशन से रात्रि 9:15 बजे दिल्ली के लिए चलती है जबकि दिल्ली से ऊना के लिए रात्रि 10:55 बजे पर इसका चलने का समय है। कोविड की अनलाक प्रक्रिया में ट्रेन को बरेली की बजाए दिल्ली रेलवे स्टेशन तक बहाल किया गया है। पूर्व में यह ट्रेन बरेली तक चलती थी।
दो और ट्रेन हुई बहाल
रेलवे विभाग द्वारा हाल ही में दौलतपुर, अम्ब एवं ऊना रेलवे स्टेशन पर बंद रही दो और पेसेंजर ट्रेनों को बहाल किया है। इसमें से ऊना रेलवे स्टेशन से सहारनपुर रेलवे स्टेशन तक दोपहर 1:30 बजे चलने वाली पेसेंजर और ऊना से सुबह 6:30 बजे वाया चंडीगढ़ अंबाला जाने वाली ट्रेनों को भी बहाल किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
स्टेशन अधीक्षक ऊना आरके जसवाल का कहना है हिमाचल एक्सप्रेस कोविड की पहली लहर के बाद दिल्ली तक बहाल की गई थी। बरेली स्टेशन करने की बजाय इसे लखनऊ तक करने की तैयारी है। छह जून तक इस संबंध में निर्देश आने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।