Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार्टअप रैंकिंग में हिमाचल को नहीं मिली अग्रणी राज्यों में जगह

    By Neeraj Kumar AzadEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2022 10:32 PM (IST)

    इज आफ डूइंग बिजनेस में पहाड़ी राज्यों में बुलंदियों पर पहुंचा हिमाचल स्टार्टअप रैंकिंग की दौड़ में नजर नहीं आया। स्टार्टअप रैंकिंग में हिमाचल को अग्रणी राज्यों में जगह नहीं मिली। 2021 की रैंकिग में पांचों श्रेणियों की दौड़ में चौथी श्रेणी में एस्पायरिंग लीडर से ही संतोष करना पड़ा।

    Hero Image
    स्टार्टअप रैंकिंग में हिमाचल को नहीं मिली अग्रणी राज्यों में जगह। जागरण आर्काइव

    शिमला, राज्य ब्यूरो। हाल ही में इज आफ डूइंग बिजनेस में पहाड़ी राज्यों में बुलंदियों पर पहुंचा हिमाचल प्रदेश स्टार्टअप रैंकिंग की दौड़ में नजर नहीं आया। स्टार्टअप रैंकिंग में हिमाचल को अग्रणी राज्यों में जगह नहीं मिली। 2021 की रैंकिग में पांचों श्रेणियों की दौड़ में चौथी श्रेणी में एस्पायरिंग लीडर रहा यानी राज्य को आकांक्षी नेतृत्व से ही संतोष करना पड़ा। हिमाचल के साथ-साथ इस श्रेणी में 11 राज्य हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली में सोमवार को राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग-2021 जारी की गई। राज्यों में विकसित पारिस्थितिकी तंत्र के स्तर के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में राज्यों का समूह बनाना और भी स्टार्टअप के प्रचार-प्रसार में सराहनीय कार्य करने वाले राज्यों के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। भारत सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश को एक मजबूत विकसित करने में 'आकांक्षी नेतृत्व राज्य के रूप में रखा गया। राज्य में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र है। पारिस्थितिकी तंत्र के तहत एक व्यापक और समावेशी स्टार्टअप नीति बनाना, स्टार्टअप के लिए आसान सार्वजनिक खरीद मानदंडों की रूपरेखा, हिम स्टार्टअप योजना का शुभारंभ, एक उद्यम निधि, नए उद्यमियों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए दस करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। नई दिल्ली में इस श्रेणी में उद्योग विभाग की संयुक्त निदेशक दीपिका खत्री को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। आकांक्षी नेतृत्व राज्य की श्रेणी में आने के लिए मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह को उपलब्धि प्रमाण व उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति को स्टार्टअप के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।

    राज्य में 12 इंक्यूवेशन केंद्र

    राज्य में एक वर्ष पहले तक स्टार्टअप के लिए आठ इंक्यूवेशन केंद्र थे। इन्हें अब 12 कर दिया गया। इनमें जेपी विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, एनआइटी हमीरपुर, आइआइटी मंडी, निफ्ट कांगड़ा, चिटकारा विश्वविद्यालय, बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल है। प्रदेश में स्टार्टअप 2016 में शुरू हुई और अभी तक 261 स्टार्टअप इक्यूवेट हुए।

    राज्य में मजबूत स्टार्टअप ईको सिस्टम

    हिमाचल प्रदेश को राज्य में मजबूत स्टार्टअप ईको सिस्टम विकसित करने के लिए एस्पायङ्क्षरग लीडर के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई है। मजबूत स्टार्टअप प्रणाली तैयार करने के लिए की गई नवाचार पहलों, स्टार्टअप शुरू करने के लिए सरल सार्वजनिक खरीद नियम बनाने, हिम स्टार्टअप योजना शुरू करने और नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों को सराहा गया।