Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल उपचुनाव: चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा, धर्मशाला और पच्‍छाद में पड़ेंगे वोट

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Sep 2019 02:17 PM (IST)

    Himachal By Election चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव की ति‍थियों की भी घोषणा कर दी है।

    हिमाचल उपचुनाव: चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा, धर्मशाला और पच्‍छाद में पड़ेंगे वोट

    धर्मशाला, जेएनएन। चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव की ति‍थियों की भी घोषणा कर दी है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने शनिवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। 23 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। 30 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया होगी। 21 अक्‍टूबर को मतदान होगा व 24 को मतगणना की जाएगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सिरमौर और कांगड़ा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार न तो कोई नई घोषणा कर सकेगी और न ही कोई नई योजना लागू कर पाएगी। इसके अलावा सरकार अपने अधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं को लुभाने या किसी भी तरह से प्रभावित करने पर भी रोक रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में कुल 64 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे। हिमाचल प्रदेश समेत अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, कर्नाटक, केरल, एमपी, मेघालय, ओडिशा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 64 सीटों के लिए 21 अक्टूबर उपचुनाव होगा और उनके नतीजे भी 24 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे। हरियाणा और महाराष्‍ट्र में भी इसी दिन विधानसभा चुनाव होंगे।

    धर्मशाला से किशन कपूर और जिला सिरमौर के पच्‍छाद विधानसभा क्षेत्र से सुरेश कश्‍यप के सांसद बनने के कारण यहां उपचुनाव की नौबत अाई है। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से किशन कपूर ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सुधीर शर्मा को मात दी थी, जबकि पच्‍छाद हलके में सुरेश कश्‍यप ने कांग्रेस के गंगूराम मुसाफिर को हराया था।