Move to Jagran APP

India First Voter: देश के पहले मतदाता 106 वर्षीय श्याम सरन नेगी का निधन, कुछ दिन पहले घर से किया था मतदान

देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी ने शनिवार को सुबह अपने घर पर अंतिम सांस ली l वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बुधवार को उन्‍होंने अपने घर से ही मतदान किया। हालांकि इससे पहले हर बार वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाते थे l

By Jagran NewsEdited By: Richa RanaPublished: Sat, 05 Nov 2022 08:48 AM (IST)Updated: Sat, 05 Nov 2022 11:15 AM (IST)
देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का शनिवार को सुबह अपने घर पर अंतिम सांस ली l

शिमला, जागरण संवाददाता। देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी ने शनिवार को सुबह अपने घर पर अंतिम सांस ली l वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे l अपनी अस्वस्थता के चलते ही बुधवार को अपने घर में ही उन्‍होंने मतदान किया। हालांकि इससे पहले वो हर बार वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाते थे l पोलिंग बूथ पर चुनाव आयोग की ओर से उनका रेड कारपेट स्वागत किया जाता था। इस बार भी नेगी खुद तो चाहते थे कि वह मतदान करने पोलिंग बूथ पर जाए लेकिन उनके शरीर ने जब साथ नहीं दिया तो परिवार वालों की बात मान ली और घर से ही वोट डाला। बुधवार को उन्होंने अपने घर से वह डाला था।

श्‍याम सरन का वोट डलवाने के लिए  ये अधिकारी थे मौजूद

उनका वोट डलवाने के लिए किन्‍नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थी। प्रशासन ने किन्नौरी वाद्ययंत्रों की व्यवस्था कर रखी थी। इन धुनों के बजाते हुए उनका स्वा वी गत किया । इसके बाद उन्होंने मतदान किया था 

जगत प्रकाश नड्डा ने भी श्‍याम सरन नेगी के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया:

25 अक्टूबर 1951 को डाला था देश के पहले मतदाता ने वोट

 जुलाई 1917 को कल्पा में जन्में श्याम सरन नेगी देश के प्रथम मतदाता थे। इन्होंने 1951 के पहला वोट आजाद भारत में डाला था। बुधवार को पहली बार इन्होंने अपने घर से अपने मत प्रयोग किया था। 106 साल की आयु में श्याम सरन नेगी आज तक हर लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में पोलिंग बूथ में जाकर वोट डालते रहे थे। इस बार भी उनकी यहीं तैयारी थी, लेकिन स्वास्थ्य साथ न होने के कारण उन्होंने घर से वोट डालने का फैसला लिया है

2014 में चुनाव आयोग ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

श्याम सरन नेगी को चुनाव आयोग ने 2014 के आम चुनाव के दौरान ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था। 12 जून, 2010 को मुख्य चुनाव आयुक्त ने उन्हें कल्पा आकर पहले मतदाता होने पर बधाई भी दी थी।

मनीष गर्ग ने श्याम सरन नेगी के निधन पर जताया शोक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने स्वतंत्र भारत के भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी (106) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया, जिनका आज सुबह जिला किन्नौर के कल्पा में उनके आवास पर निधन हो गया। अपने शोक संदेश में सीईओ ने कहा कि श्याम सरन नेगीजी, जो एक राज्य चुनाव चिह्न थे, ने मतदाताओं की पीढ़ियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मताधिकार के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता ऐसी थी कि उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस तक मतदान किया क्योंकि उन्होंने 2 नवंबर को कल्पा में अपने घर पर डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाला था। श्री नेगी एक नेक इंसान थे और मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार के सदस्यों को अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Himachal Election 2022: भाजपा व कांग्रेस का अब भी जारी है असंतुष्ट नेताओं को मनाने का क्रम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.