Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बंधन में बंधेंगे हिमाचली लोकगायक इंद्रजीत, 27 मई को ये 27 कलाकार देंगे एक साथ प्रस्‍तुति

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 02:31 PM (IST)

    Himachal Artist Inderjeet Marriage हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक इंद्रजीत विवाह के बंधन में बंध रहे हैं। उनका शादी समाराेह खास होने वाला है। इसके लिए 27 मई को कुल्लू के स्माइल रिजार्ट मौहल में हिमाचल के सितारे एक साथ प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगे।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक इंद्रजीत और नीना।

    कुल्लू, दविंद्र ठाकुर। Himachal Artist Inderjeet Marriage, हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक इंद्रजीत विवाह के बंधन में बंध रहे हैं। उनका शादी समाराेह खास होने वाला है। इसके लिए 27 मई को कुल्लू के स्माइल रिजार्ट मौहल में हिमाचल के सितारे एक साथ प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगे। हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कलाकार इंद्रजीत शादी के बंधन में बधेंगे। वह आनी के च्वाई क्षेत्र से संबंध रखने वाली नीना के साथ सात फेरे लेंगे। नीना एचपीपीसीएल में बतौर कनिष्‍ठ अभियंता के पद पर सेवारत हैं। इस शादी समारोह में हिमाचल के सभी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जो एक साथ एक ही स्टेज पर दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समारोह का मंच संचालन जयंत भारद्वाज करेंगे। मंगल ध्वनि से कार्यक्रम का आगाज होगा। इसके बाद कुल्लवी परिधान में सज धज कर परंपरागत नाटी का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिरमौरी नाटी भी देखने को मिलेगी। आर्केस्ट्रा बैंड झंकार म्यूजिकल ग्रुप सोलन, लाइट एंड साउंड नरेश आडियो केयर दिल्ली, जतिन शर्मा पंजाब, लीडिंग एज प्रोडक्शन हर्ष कंवर लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे। इस विवाह समारोह में कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।  लोक गायक इंद्रजीन ने कहा कि मेरे सभी चाहने वाले सादर आमंत्रित हैं। शादी समारोह में आकर आशीर्वाद दें।

    ये कलाकार रहेंगे मौजूद

    शादी समारोह में करनैल राणा, पीयूष राज, धीरज शर्मा, सुनील राणा, संजीव दीक्षित, राजीव थापा, धमेंद्र शर्मा, टविंकल, सुनील मस्ती, डाबे राम कुल्लवी, कुमार साहिल, रेशमा शाह, कुशल वर्मा, नीरू चांदनी, काकू राम ठाकुर, विक्की रजत, एसी भारद्वाज, कृष्णा ठाकुर, गोपाल शर्मा, दीपक जनदेवा, नरेंद्र ठाकुर, हनी नेगी, ममता भारद्वाज, रमेश ठाकुर, दलीप सिरमौरी, सुरेश वर्मा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।