Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते व कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य डा सूरज रेवन्ना ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगाई

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 02:26 PM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते डा सूरज रेवन्ना ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगाई। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी नभ कालिया ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूर्व प्रधानमंत्री के पोते से मां की पावन पंडी की पूजा-अर्चना करवाई।

    Hero Image
    पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते डा सूरज रेवन्ना ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगाई।

    चिंतपूर्णी,संवाद सूत्र। शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते व कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य डा सूरज रेवन्ना ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगाई और अपने परिवार के लिए सुख-स्मृद्धि की कामना की। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी नभ कालिया ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूर्व प्रधानमंत्री के पोते से मां की पावन पंडी की पूजा-अर्चना करवाई। पावन पिंडी की पूजा अर्चना के पश्चात पूरे मंदिर परिसर का दौरा किया और चिंतपूर्णी मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली। मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंड में भी आहुतियां डाली और मंदिर में स्थित पावन वटवृक्ष को मौली का धागा बांधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शन करने के उपरांत चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह और वित्त अधिकारी शमी राज ने माता का सिरोपा और फोटो भेंट स्वरूप दी। वहींख् पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के पोते डा सूर्य रेवन्ना ने कहा माता चिंतपूर्णी के दर्शनों के बाद उन्हें अद्भुत आध्याित्मिक शांति का अनुभव हुआ। हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आकर्षित करती है। वहीं, दादा व पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा का स्वास्थ्य ठीक है। कहा कि उम्र अधिक होने के कारण उनके घुटनों में दर्द की समस्या है, जिसका नियमित इलाज चला हुआ है। कहा कि देवगौड़ा उनके प्रेरणास्त्रोत हैं और उन्हें जीवन में सबसे ज्यादा दादा जी ही से सीखने को मिला है।

    comedy show banner
    comedy show banner