Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर मेडिकल कालेज के लैब असिस्टेंट देवेंद्र कुमार ने पास किया UGC NET, पाया 112वां रैंक

    By Jagran NewsEdited By: Virender Kumar
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 09:15 AM (IST)

    UGC NET जिला हमीरपुर के बड़सर के डाकघर झिरालड़ी के छेक गांव निवासी देवेंद्र कुमार ने CSIR UGC NET Life Science पास कर लिया है। उन्होंने 112वां रैंक प्राप्त किया है। इस समय वह डा. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हमीरपुर में बतौर लैब सहायक सेवाएं दे रहे हैं।

    Hero Image
    हमीरपुर मेडिकल कालेज के लैब असिस्टेंट देवेंद्र ने UGC NET पास कर 112वां रैंक प्राप्त किया।

    हमीरपुर, जागरण संवाद केंद्र। UGC NET, जिला हमीरपुर के बड़सर के डाकघर झिरालड़ी के छेक गांव निवासी देवेंद्र कुमार ने CSIR UGC NET Life Science पास कर लिया है। उन्होंने 112वां रैंक प्राप्त किया है। इस समय वह डा. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हमीरपुर में बतौर लैब सहायक सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि चौथे प्रयास में उन्होंने सफलता पाई है। ड्यूटी के बाद जो समय मिल पाता था उसमें वह टेस्ट की तैयारी करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले उन्होंने HPSET 2015 (Himachal Pradesh State Eligibility), दो बार CTET (Central Teacher Eligibility Test) व तीन बार HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test) पास किया है। उनके घर में पत्नी, दो बच्चे, माता-पिता व एक छोटा भाई है, जो आइटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) में सब इंस्पेक्टर है। उन्होंने कहा कि मेहनत हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। व्यक्ति को अपने लक्ष्य पर अडिग रहना चाहिए। कामयाबी एक न एक दिन कदम जरूर चूमती है। उन्हें परिवार से भी काफी सहयोग मिला है।

    राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में छाई भोटा की सोनल

    सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) ने राज्य स्तर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी की सोनल ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया है। विद्यालय पहुंचने पर सोनल का सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों ने स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मीनाक्षी पटियाल तथा प्रबंध निदेशक करतार सिंह चौहान ने सोनल तथा कला अध्यापक सचिन देव को बधाई दी एवं सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।