हमीरपुर उपायुक्त बोलीं, जिले में एनएच किनारे होटलों व ढाबों में खाना खाने पर नहीं लगाया है प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए 11 अगस्त को जिला प्रशासन हमीरपुर की ओर से जारी एडवायजरी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जिलाधीश देबाश्वेता बानिक ने बताया कि जिला में होटल रेस्तरां और ढाबों को बंद नहीं किया गया है।

हमीरपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए 11 अगस्त को जिला प्रशासन हमीरपुर की ओर से जारी एडवायजरी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जिलाधीश देबाश्वेता बानिक ने बताया कि जिला में होटल, रेस्तरां और ढाबों को बंद नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देजनर होटल, रेस्तरां और ढाबों में बैठकर खाना खाने या परोसने से परहेज करने तथा पैक्ड खाने को तरजीह देने की हिदायत दी गई है। जिलाधीश ने बताया कि नेशनल हाईवे के किनारे यात्रियों और वाहन चालकों को खाना उपलब्ध करवाने वाले होटलों, रेस्तरां और ढाबों में बैठकर खाना खाने तथा परोसने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। इन होटलों, रेस्तरां और ढाबों के संचालकों को कोरोना संबंधी सभी नियमों एवं सावधानियों अनुपालना करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी कार्यालयों में बैठकों व अन्य आयोजनों के दौरान भी चाय-काफी, स्नैक्स और खाने केे बजाय केवल पानी का प्रबंध करने तथा आवश्यकता पडऩे पर केवल पैक्ड लंच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में कोरोना के 15 मामले आए सामने
जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण 15 नए मामले सामने आए हैं जबकि 38 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जानकारी के मुताबिक, आरटीपीसीआर के तहत कुल 95 सैंपल लिए गए थे जिनमें आठ लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। रैपिड एंटीजन के तहत कुल 220 टेस्ट लिए गए थे जिनमें से सात लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजय जगोता के मुताबिक जिला कुल एक्टिव मामले 241 पहुंच गए हैं जबकि अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 258 पहुंच गई है। उन्होंने लोगों से कोरोना के सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी है तथा सरकार व प्रशासन की एसओपी का पालन करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।