रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए आवाज की बुलंद
दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है। धर्मशाला में बकायदा शहीद स्मारक से उपायुक्त कार्यालय तक दिल्ली विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है और मांग उठाई है कि तुगलबाबाद में
संवाद सहयोगी, धर्मशाला : दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग के समर्थन में प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा ने आवाज बुलंद कर दी है। धर्मशाला में शहीद स्मारक से उपायुक्त कार्यालय तक दिल्ली विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश चंद भाटिया ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण भूमाफिया के साथ मिलकर इस भूमि से रविदास के मंदिर को वहां से हटाकर अन्य भवनों का निर्माण करना चाहती है। दिल्ली सरकार भूमाफिया के साथ मिलकर प्राचीन विश्व धरोहर को हटाने के एक बहुत बड़े षड़यंत्र के कारण समस्त विश्व के रविदास समाज को भारी ठेस पहुंची है। तुगलकाबाद का रविदास मंदिर प्राचीन धरोहर एवं एतिहासिक होने के नाते यहां पर दूरदराज से संगत दर्शनों के लिए आती थी। यह मंदिर भारत एवं समस्त विश्व के रविदास समाज के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक था। गुरु रविदास ने तीन दिन इस भूमि पर आसन लगाकर सत्संग किया था और प्रवचन सुनकर यह भूमि उस समय के राजा ने रविदास को दक्षिणा स्वरूप दी थी। अगर तुगलकाबाद में रविदास मंदिर का पुनर्निर्माण न करवाया गया तो भविष्य में रविदास महासभा और भी उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रदेश महासचिव शरद चंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञान चंद, मुख्य संरक्षक शेर सिंह हीर व अन्य मौजूद रहे।
-------------------
चक्की में राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम
संवाद सूत्र, भदरोआ : दिल्ली के तुगलकाबाद में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से श्री गुरु रविदास के एतिहासिक मंदिर को तोड़ने के विरोध में पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों लोगों ने ट्रैफिक जाम कर दिया। ऐसे में पठानकोट से वाया मुकेरियां देश के विभिन्न शहरों को जाने वाले यात्रियों को दो घंटे तक जाम में फंसना पड़ा। हालांकि भीड़ ने किसी तरह की आगजनी या तोड़फोड़ को अंजाम नहीं दिया और जाम में फंसी एंबुलेंसों को भी रास्ता खाली करवा निकलवा दिया गया। श्री गुरु रविदास सभा जिला पठानकोट के लोगों ने पंजाब-हिमाचल सीमा स्थित चक्की पुल पर डेरा स्वामी जगतगिरी आश्रम के पास धरना लगाकर दो घंटे तक डीडीए और दिल्ली सरकार के अलावा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद दिल्ली सरकार और डीडीए का पुतला जलाया गया। इस दौरान हिमाचल, जालंधर जाने और विभिन्न राज्यों से पठानकोट होते हुए जम्मू, अमृतसर समेत अन्य जिलों को जाने वाले यात्री परेशान रहे। प्रधान अनिल कुमार ने केंद्र सरकार से मांग है कि धार्मिक स्थल को गिराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर स्वातम दास, नरिद्र कुमार, विजय कुमार, मंगल सिंह, रानी देवी, मास्टर परमजीत बैंस, सुभाष चंद्र, देसराज मौजूद रहे।
-------------------
पंजाब बंद से परेशान हुए श्रद्धालु
संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : ज्वालामुखी मंदिर में सोमवार को पंजाब से श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचे थे। लेकिन पंजाब बंद होने के कारण बसें न जाने के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ा। मजबूरी में श्रद्धालुओं को ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी, कांगड़ा व चामुंडा में रूकना पड़ा। पंजाब बंद होने के कारण मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की कम संख्या रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।