Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Himachal Visit: कुल्लू दशहरा में ग्रिल टूटने बच्ची गिरी तो पीएम मोदी तुरंत बढ़े हाल पूछने- दिए निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Virender Kumar
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 07:05 PM (IST)

    PM Modi Himachal Visit जिस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रथयात्रा देख रहे थे मंच के सामने उनकी तस्वीर लेने की उत्सुकता में मंच के साथ लगे बैरीकेड टूट गए। इस दौरान एक बुजुर्ग और एक बच्ची अग्रिमा सरीन गिर गई जिसे टांग में चोट लगी।

    Hero Image
    PM Modi Himachal Visit: कुल्लू में पीएम को देखने की होड़ में एक बच्ची गिर गई। जागरण

    कुल्लू, मुकेश मेहरा। PM Modi Himachal Visit, अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देखने के लिए लोगों का काफी हुजूम उमड़ा। उन्हें देखने के लिए होड़ सी मच गई। 39 मिनट के इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अटल सदन पर 16 मिनट तक खड़े होकर रथयात्रा देखी। इससे पहले उन्होंने भगवान रघुनाथ की पूजा की ओर रस्सी को भी हाथ लगाया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रथयात्रा देख रहे थे मंच के सामने उनकी तस्वीर लेने की उत्सुकता में मंच के साथ लगे बैरीकेड टूट गए। इस दौरान एक बुजुर्ग और एक बच्ची अग्रिमा सरीन गिर गई जिसे टांग में चोट लगी। प्रधानमंत्री मोदी ने रथयात्रा के दर्शन के बाद सबसे पहले अग्रिमा सरीन का हाल पूछा। हालांकि वह रो रही थी, लेकिन उनकी मां बिंदिया ने प्रधानमंत्री को उसके ठीक होने की बात कही। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने सुरक्षा कर्मियों को बच्ची को पानी देने और उसका ख्याल रखने को कहा।

    पांच मिनट की भगवान रघुनाथ की पूजा

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 3.19 बजे रथ मैदान पर पहुंचे। इसी समय भगवान रघुनाथ का रथ भी मैदान में प्रवेश कर गया। प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनको कुल्लवी शाल व टोपी पहनाई और भगवान रघुनाथ के परिवार की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। मंच पर इनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप मौजूद रहे। मंच पर पांच से सात मिनट तक बैठने के बाद प्रधानमंत्री भगवान रघुनाथ जी की पूजा के लिए रथ मैदान में गए। यहां पांच मिनट तक उन्होंने पूजा की। देवता के कारदार दानवेंद्र ने उनको कुल्लवी टोपी पहनाई और भगवान रघुनाथ के पुजारी ने टोपी पर कलगी लगाकर उनको चरणामृत दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मंच पर आए। यहां स्टैंड पर खड़े होकर रथयात्रा देखी। पीला कपड़ा जो उनको दिया था उसे कुछ देर कंधे पर रखने के बाद उतारा।

    अपने साथ पूजा का सामान लाए थे प्रधानमंत्री

    प्रधानमंत्री अपने साथ भगवान रघुनाथ की पूजा का सामान लाए थे। इसमें धूप, कपूर, नारियल, ड्राई फ्रूट शामिल थे। पूजा के बाद भगवान रघुनाथ के पुजारी ने उनको भगवान का उतारा हुआ पीला वस्त्र, भोग प्रसाद व नसर्गिस व चमेली के फूल की माला और प्रसाद दिया। साथ ही मुख्य छड़ीबरदार ने भगवान रघुनाथ की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।

    comedy show banner