Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजोल में मंडी-पठानकोट एनएच पर बह रहा गज खड्ड का पानी, वाया बंडी मार्ग पर घंटों ट्रैफ‍िक जाम

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jul 2021 12:14 PM (IST)

    Mandi Pathankot NH मंडी पठानकोट एनएच पर आवाजाही प्रभावित होने से संपर्क मार्गों पर बोझ बढ़ गया है। राजोल में गज खड्ड का बहाव सड़क की तरफ मुड़ने और पुल ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंडी पठानकोट एनएच पर आवाजाही प्रभावित होने से संपर्क मार्गों पर बोझ बढ़ गया है।

    धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Mandi Pathankot NH, मंडी पठानकोट एनएच पर आवाजाही प्रभावित होने से संपर्क मार्गों पर बोझ बढ़ गया है। राजोल में गज खड्ड का बहाव सड़क की तरफ मुड़ने और पुल के क्षतिग्रस्‍त होने से वाहनों की आवाजाही यहां से रोक दी गई है। इस कारण पठानकोट से आने वाले वाहनों को चंबी, चड़ी, घरोह, बंडी, बनोई से भेजा जा रहा है और पठानकोट की तरफ जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजर रहे हैं। ऐसे में यहां पर यातायात जाम की स्थिति बन रही है। इस रूट पर एकाएक वाहनों का इजाफा हो गया है। राजोल के पास गज खड्ड के रौद्र रूप के कारण सड़क को नुकसान पहुंचा है, इसलिए एहतियात के तौर पर लोगों की सुविधा के लिए मार्ग को यातायात के लिए डायवर्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंडी चौक तक झेलनी पड़ रही ज्यादा परेशानी

    बताया जा रहा है कि मंडी पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले वाहनों को लोगों की सुविधा के लिए बनोई से बंडी, नागनपट्ट, चड़ी, डढम्ब व चंबी मार्ग से गुजारा जा रहा है। इसी तरह से पठानकोट से आने वाले वाहन इसी मार्ग से मंडी की तरफ रवाना हो रहे हैं। वहीं धर्मशाला से पठानकोट की तरफ जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं और पठानकोट से धर्मशाला जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं। एकाएक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, जिस कारण वाहनों की अधिकता हो जाने के कारण यातायात जाम लग रहा है। चंबी से लेकर घरोह में बंडी चौक तक तो ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। लेकिन बंडी चौक से बनाेई तक का सफर बेहद मुश्किल हो गया है।

    यहां पर चालकों का बढ़ गया 15 से 18 किलोमीटर तक का सफर

    इस मार्ग पर वाहन चलने से वाहन चालकों का 15 से 18 किलोमीटर का सफर बढ़ गया है और जब जाम लग जा रहा है तो समय भी अधिक लग रहा है। दोपहिया वाहन, हलके व चौपहिया वाहनों सहित भारी वाहन भी इसी मार्ग से गुजर रहे हैं। ऐसे में अन्य वाहनों को एक दूसरे वाहन से पास लने में दिक्कत आ रही है।

    बोले, एसपी, अभी राजोल के पास मार्ग यातायात को बंद

    पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि शाहपुर राजोल के पास मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग अभी यातायात के लिए बंद है। इसलिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।