नूरपुर में बनेगा प्रदेश का पहला बटर फ्लाई पार्क, वन मंत्री ने 70 लाख के ईको-पार्क का किया लोकार्पण, मिलेंगी ये सुविधाएं
Himachal First Butter Fly Park वन मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को नूरपुर में 70 लाख रुपये की लागत से तैयार ईको-पार्क का लोकार्पण किया। वन मंत्री ने बताया कि इस पार्क में नेचर पार्क योग स्थान नव ग्रह वाटिका ओपन आडिटोरियम तथा तालाब बनाया गया है।

नूरपुर, संवाद सहयोगी। Himachal First Butter Fly Park, वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को नूरपुर में 70 लाख रुपये की लागत से तैयार ईको-पार्क का लोकार्पण किया। वन मंत्री ने बताया कि इस पार्क में नेचर पार्क, योग स्थान, नव ग्रह वाटिका, ओपन आडिटोरियम तथा तालाब बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस पार्क के बनने से स्थानीय लोगों को जहां सुबह की सैर के साथ व्यायाम करने का बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। वहीं बच्चों के साथ-साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क को सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए इसे और सुंदर रूप से विकसित करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जाएंगे।
राकेश पठानिया ने इस मौके पर कहा नूरपुर में प्रदेश का पहला बटर-फ्लाई पार्क बनाया जा रहा है, जिसके निर्माण पर करीब 25 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह बटर-फ्लाई पार्क प्रदेश का अपनी किस्म का पहला पार्क होगा। राकेश पठानिया ने कहा पार्क में बोटिंग के लिए मैन्युअल पैडलिंग नौकाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य की आर्थिकी को मजबूत बनाने सहित पर्यावरण के सरंक्षण के प्रति गंभीर है। जिसके लिए ईको टूरिज्म को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मौके पर वन मंत्री ने रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया तथा पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को इस पार्क को और सुंदर रूप से विकसित करने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर वन मंडल अधिकारी विकल्प यादव, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, जलशक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना के एसडीओ विजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, बिजली बोर्ड के एसडीओ शंकर दयाल, नूरपुर उपमंडल के एनजीओ अध्यक्ष राजेश सहोत्रा सहित वन व अन्य विभागों के अधिकारी व गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।