Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शिमला में बालिका आश्रम तक पहुंची जंगल की आग, 90 बच्चे किए शिफ्ट

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Sun, 01 May 2022 10:19 PM (IST)

    Shimla Forest Fire राजधानी शिमला के टूटीकंडी के जंगल में रविवार दोपहर बाद लगी आग बालिका आश्रम तक पहुंच गई। आश्रम में भी धुआं फैलने से छात्राओं और छोटे बच्चों को सांस लेना मुश्किल हो गया था। हालांकि समय पर आग पर काबू पा लिया।

    Hero Image
    शिमला में बालिका आश्रम तक पहुंची जंगल की आग, 90 बच्चे शिफ्ट। जागरण

    शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Forest Fire, राजधानी शिमला के टूटीकंडी के जंगल में रविवार दोपहर बाद लगी आग बालिका आश्रम तक पहुंच गई। आश्रम में भी धुआं फैलने से छात्राओं और छोटे बच्चों को सांस लेना मुश्किल हो गया था। हालांकि समय पर आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह वर्ष तक के 20 बच्चों को यूएस क्लब स्थित वर्किंग वुमन हास्टल में शिफ्ट किया है, जबकि 70 छात्राओं को मशोबरा स्थित आश्रम में शिफ्ट किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक एकता कापटा, एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम, पुलिस कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। आग इतनी भयानक थी कि पूरे शहर में धुआं हो गया था। आश्रम तक आग पहुंचने का खतरा देखते हुए पुलिस व दमकल विभाग ने बालिका आश्रम से गैस सिलेंडर बाहर निकाल दिया। इसके बाद बिजली कनेक्शन भी काट दिया, ताकि शार्ट सर्किट की आशंका न रहे। आग बुझाने के लिए करीब पांच घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, पानी की कमी भी हुई। एसडीएम मंजीत शर्मा ने बताया कि आश्रम के बच्चों और छात्राओं को सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया है।

    टूटीकंडी के जंगल में लगी आग काफी फैल गई थी। आग को बुझा दिया है। विभाग की पूरी टीम मौके पर थी। वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है।

    -कृष्ण कुमार, डीएफओ शिमला ग्रामीण