Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहड़ू ने शाहपुर को दी शिकस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 Dec 2018 07:47 PM (IST)

    आइटीआइ शाहपुर मैदान में चल रहे अंडर-21 राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन शाहपुर फुटबॉल अकादमी तथा स्पो‌र्ट्स हॉस्टल रोहड़ू के मध्य खेले गए मैच में रोहड़ू ने शाहपुर को 1-0 से पराजित किया जबकि डीएफए कांगड़ा तथा डीएफए सोलन के बीच हुआ रोमांचक मैच कड़े संघर्ष के बाद बराबर रहा।

    रोहड़ू ने शाहपुर को दी शिकस्त

    संवाद सूत्र, शाहपुर : शाहपुर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के मैदान में आयोजित अंडर-21 राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शाहपुर फुटबॉल अकादमी तथा स्पो‌र्ट्स हॉस्टल रोहड़ू में पहला मैच ख्ेाला गया। इसमें रोहड़ू ने शाहपुर को 1-0 से पराजित किया जबकि डीएफए कांगड़ा व डीएफए सोलन में हुआ रोमांचक मैच कड़े संघर्ष के बाद बराबर रहा। जिला कांगड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के लोक संपर्क अधिकारी अजय पंकिल ने बताया कि अन्य मुकाबलों में ऊना ने चंबा को 3-0, कुल्लू ने शिमला को 3-0, सिरमौर ने मंडी को 1-0 से हराया। इसके अलावा डीएफए बिलासपुर ने डीएफए सोलन पर 1-0 से जीत हासिल की। सेमीफाइनल व फाइनल मैच 28 दिसंबर को होंगे। बुधवार को हुए मुकाबलों में डीएफए कांगड़ा के महासचिव विजय शमशेर भंडारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य राकेश चौहान, हमीरपुर के हरचरण ¨सह, ऊना के शशि, कुल्लू के पवन कुमार, मंडी से मोहित, सिरमौर से अखिल, फुटबॉल अकादमी शाहपुर के विजय लगवाल,  लक्ष्मीकांत, बाबूराम, सुरेश शर्मा, अश्वनी शर्मा बिल्ला, मनोज बोबी, चंबा के नरेश खन्ना व अन्य मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    संतोष ट्रॉफी के लिए चयनित होंगे खिलाड़ी

    डीएफए के महासचिव विजय शमशेर भंडारी व राज्य कार्यकारिणी सदस्य राकेश चौहान ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान ही संतोष ट्रॉफी के लिए आयोजित होने वाले शिविर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। खिलाड़ियों के चयन के लिए पटना (बिहार) से संतोष तथा विपिन (दिल्ली) से स्लेक्टर टूर्नामेंट में चयन के लिए खिलाड़ियों के खेल पर नजर रखे हुए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner