जीपीआई उद्योग में आग से लाखों की नुकसान
नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर चौंकीवाला स्थित जीपीआइ टेक्सटाइल उद्योग में अचानक लगी आग से एमपीएम (मल्टी प्वायंट मिक्सचर) जल जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यहां पटाखे जैसी आवाज आने से कामगार बाहर निकल गए व उद्योग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए।

नालागढ़, संवाद सूत्र। नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर चौंकीवाला स्थित जीपीआइ टेक्सटाइल उद्योग में अचानक लगी आग से एमपीएम (मल्टी प्वायंट मिक्सचर) जल जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यहां पटाखे जैसी आवाज आने से कामगार बाहर निकल गए व उद्योग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। सूचना पाते ही दमकल कर्मी वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और करीब डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर करीब दो करोड़ की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया।
फायर बिग्रेड के मुताबिक आगजनी की घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है। उपमंडल के चौंकीवाला स्थित जीपीआई उद्योग में मध्यरात्रि करीब 12 बजे अचानक पटाखे जैसी आवाज मशीनों से आई। उद्योग में काम तो चल रहा था, लेकिन जैसे ही जोर की आवाज आई तो सभी तितर बितर हो गए। इस धमाकानुमा आवाज के बाद उद्योग के कर्मचारी स्वयं आग बुझाने में जुट गए और इसके साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड की टीम ने सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
अग्निशमन केंद्र नालागढ़ से प्रशामक प्रेमलाल, गृहरक्षक धर्म, हीरालाल, चालक प्रदीप कुमार, सुशील मौके पर वाहन लेकर पहुंचे और करीब डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन केंद्र नालागढ़ के प्रभारी रामपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाते हुए मिङ्क्षक्सग ब्लाअर प्लांट को जलने से बचाते हुए दो करोड़ की संपत्ति बचा ली है। आग लगने से 25 लाख का नुकसान हुआ है व आग अज्ञात कारणों से लगी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।