Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीपीआई उद्योग में आग से लाखों की नुकसान

    By Vijay BhushanEdited By:
    Updated: Sun, 25 Apr 2021 05:09 PM (IST)

    नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर चौंकीवाला स्थित जीपीआइ टेक्सटाइल उद्योग में अचानक लगी आग से एमपीएम (मल्टी प्वायंट मिक्सचर) जल जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यहां पटाखे जैसी आवाज आने से कामगार बाहर निकल गए व उद्योग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए।

    Hero Image
    नालागढ़ के जीपीआइ उद्योग में आग से हुआ नुकसान। जागरण

    नालागढ़, संवाद सूत्र। नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर चौंकीवाला स्थित जीपीआइ टेक्सटाइल उद्योग में अचानक लगी आग से एमपीएम (मल्टी प्वायंट मिक्सचर) जल जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यहां पटाखे जैसी आवाज आने से कामगार बाहर निकल गए व उद्योग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। सूचना पाते ही दमकल कर्मी वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और करीब डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर करीब दो करोड़ की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायर बिग्रेड के मुताबिक आगजनी की घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है। उपमंडल के चौंकीवाला स्थित जीपीआई उद्योग में मध्यरात्रि करीब 12 बजे अचानक पटाखे जैसी आवाज मशीनों से आई। उद्योग में काम तो चल रहा था, लेकिन जैसे ही जोर की आवाज आई तो सभी तितर बितर हो गए। इस धमाकानुमा आवाज के बाद उद्योग के कर्मचारी स्वयं आग बुझाने में जुट गए और इसके साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड की टीम ने सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

    अग्निशमन केंद्र नालागढ़ से प्रशामक प्रेमलाल, गृहरक्षक धर्म, हीरालाल, चालक प्रदीप कुमार, सुशील मौके पर वाहन लेकर पहुंचे और करीब डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन केंद्र नालागढ़ के प्रभारी रामपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाते हुए मिङ्क्षक्सग ब्लाअर प्लांट को जलने से बचाते हुए दो करोड़ की संपत्ति बचा ली है। आग लगने से 25 लाख का नुकसान हुआ है व आग अज्ञात कारणों से लगी है।