Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैंज में पार्वती परियोजना चरण दो के पावर हाउस में भड़की आग से भारी नुकसान, दो अधिकारी अस्‍पताल रेफर

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2020 09:14 AM (IST)

    Parvati Project एशिया की महत्वपूर्ण पार्वती जल विद्युत परियोजना के पॉवर हाउस में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सैंज में पार्वती परियोजना चरण दो के पावर हाउस में भड़की आग से भारी नुकसान, दो अधिकारी अस्‍पताल रेफर

    सैंज, जेएनएन। एशिया की महत्वपूर्ण पार्वती जल विद्युत परियोजना के पॉवर हाउस में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि, गनीमत रही है कि इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पूरे विद्युत गृह में आग लगने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। वहीं विद्युत गृह की वायरिंग जलने से बिजली उत्पादन का कार्य ठप होने से परियोजना की प्रबंधक कंपनी एनएचपीसी को ख़ासा नुकसान हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब पौने बारह बजे एकाएक पॉवर हाउस के अंदर आग लगी और यहां कार्य करने वाले कर्मचारी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागे। इस हादसे के दौरान दो अधिकारियों को धुएं की घुटन से तबीयत खराब होने के कारण एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि परियोजना प्रबंधन की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिजली की वायरिंग में फॉल्ट आने से आग लगी है।