Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire Broke in Kangra: बस अड्डे के पर हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान; मौके पर SDM

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 07:21 AM (IST)

    कांगड़ा बस अड्डे के पास हार्डवेयर की दुकान पर देर रात लगी आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि कांगड़ा के डोमीनोज पीजा के पास एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग भड़क गई जिससे दुकान में लाखों का सामान जलकर राख हाे चुकी है और आग इतनी भयंकर थी कि आग की तपिश कई मीटर तक महसूस की जा सकती थी।

    Hero Image
    Fire Broke in Kangra: बस अड्डे के पर हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान; मौके पर SDM

    कांगड़ा, तिलक राज। कांगड़ा बस अड्डे के पास हार्डवेयर की दुकान (Fire Broke in Hardware Shop) पर देर रात लगी आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि कांगड़ा के डोमीनोज पीजा के पास एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग भड़क (Near Domino's Pizza) गई, जिससे दुकान में लाखों का सामान जलकर राख हाे चुकी है और आग इतनी भयंकर थी कि आग की तपिश कई मीटर तक महसूस की जा सकती थी। इस आगजनी से दुकान मालिक का लाखों का सामान जलकर राख हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंचे एसडीएम और विधायक

    जैसे ही हार्डवेयर की दुकान पर आग लगी, तो इसकी सूचना लाेगाें द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मौके पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम और विधायक आरएस बाली मौजूद रहे और आग बुझाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

    धर्मशाला से अग्निशमन की गाड़ियां बुलानी पड़ी

    यह हार्डवेयर की दुकान अशाेक शर्मा जाे नगर परिषद कांगड़ा के पूर्व अध्यक्ष और वार्ड-8 पार्षद हैं। अग्निशमन विभाग कांगड़ा के अधिकारी अशाेक राणा ने बताया कि जैसे ही हमें 11 बजकर 55 मिनट इसकी सूचना मिली, ताे मात्र पांच मिनट पर घटना स्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुट गए, लेकिन आग इतनी भंयकर थी कि नगराेटा बगवां और धर्मशाला से अग्निशमन की गाड़ियां बुलानी पड़ी। इस माैके पर कांगड़ा पुलिस भी माैके पर माैजूद रही।