Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arun Bali: अरुण बाली की मौत से चायल में प्रशंसक मायूस, याद कर रहे "श्यामलाल दास छांछड़" का किरदार

    By Jagran NewsEdited By: Virender Kumar
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 08:00 PM (IST)

    Arun Bali Himachal Connection फिल्मों व टीवी के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का शुक्रवार सुबह निधन होने से बालीवुड को झटका लगा है वहीं उनके प्रशंसकों में भी मायूसी है। अरुण बाली एक मंझे हुए कलाकार थे। उसी अभिनय के दम पर दशर्क उनके मुरीद थे।

    Hero Image
    Arun Bali: अरुण बाली के मौत से चायल में प्रशंसक मायूस, याद कर रहे "श्यामलाल दास छांछड़" का किरदार।

    सोलन, मनमोहन वशिष्ठ। Arun Bali Himachal Connection, फिल्मों व टीवी के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का शुक्रवार सुबह निधन होने से बालीवुड को झटका लगा है, वहीं उनके प्रशंसकों में भी मायूसी है। अरुण बाली एक मंझे हुए कलाकार थे। उसी अभिनय के दम पर दशर्क उनके मुरीद थे। अरुण बाली के निधन से हिमाचल में भी उनके प्रशंसकों में मायूसी है। खासकर चायल व अन्य क्षेत्रों में जहां वह अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आते रहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चायल में हुई थी थ्री इडियट्स फिल्म की शूटिंग

    सोलन जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चायल में वह 2008-09 में हुई थ्री इडियट्स फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे। उनके निधन से चायल पैलेस में उनके शूटिंग के सीन भी उनके प्रशंसकों में फिर से ताजा हो गए। फिल्म में उन्होंने श्यामलाल दास छांछड़ का किरदार निभाया था, जिसमें वह आमिर खान के पिता बने थे। फिल्म की कहानी के अनुसार अरुण बाली ने अपने घर के नौकर के बेटे (आमिर खान) को रणछोड़ दास छांछड़ बनाकर कालेज भेजते हैं। वह सीन चायल पैलेस में अरुण बाली पर फिल्माया था। इसके अलावा भी वह कई अन्य फिल्मों की शूटिंग के लिए हिमाचल आते रहते थे, जिससे उनका हिमाचल से भी नाता बना हुआ था।

    रजमा मैशअप गीत यूट्यूब पर मचा रहा धूम

    चंबा की डियूर निवासी लोकगायिका भावना जरयाल का रजमा मैशअप गीत इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। रिलीज होने के बाद से अब तक इसे यूट्यूब पर एक लाख 11 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। भावना जरयाल ने वर्ष 2010 में पहली एलबम रजमा से पहचान बनाई थी। इसके बाद ऐंचली में चंबियाली संस्कृति, केलंग नाटी, गुजरी बदनामा, राम मेरे जोबनुआ व डोगरी गीत से हिमाचल व जम्मू में धूम मचाई थी। रजमा मेशअप में उन्होंने अपने चाचा स्वर्गीय शेर सिंह व अपने गीत गाए हैं। परी म्यूजिक भावना जरयाल यूट्यूब चैनल के 20 हजार सब्सक्राइब हैं। भावना ने कहा कि लोगों उनके गीतों को खूब पसंद कर रहे हैं। इससे उन्हें और बेहतर गीत गाने की प्रेरणा मिल रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner