शादी में गया था पूरा परिवार, वापस लौटे तो घर का नजारा देख रह गए सन्न; क्या है मामला?
गागल के अनसोली पंचायत में एक घर से लाखों के गहने और नकदी की चोरी हो गई। रोहित कुमार के परिवार समेत शादी में जाने के बाद घर के ताले टूटे पाए गए। पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि चोरी में सोने के कड़े टॉप्स अंगूठियां और चेन गायब हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
संवाद सहयोगी, गगल। समीपवर्ती पंचायत अनसोली में एक घर से लाखों के गहने व नकदी चोरी हो गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है लेकिन अभी तक शातिरों का पता नहीं चला है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। कांगड़ा के डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि अनसोली निवासी रोहित कुमार शनिवार रात करीब आठ बजे दोस्त के घर खनियारा में शादी समारोह में भाग लेने स्वजन के साथ गए थे।
परिवार करीब 12.30 बजे लौटा तो पाया कि दरवाजों के ताले टूटे थे। इस दौरान अलमारी में रखी नकदी के साथ-साथ चार जोड़ी सोने के कड़े, दो जोड़ी टॉप्स, छह अंगूठियां, लाकेट सेट व सोने की दो चेन गायब थीं। पीड़ित ने इस बाबत पुलिस थाना गगल में मामला दर्ज करवाया है। गगल थाना प्रभारी उधम सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 19 मई को शातिरों ने मसरेहड़ गांव में संजय वर्मा की दुकान से तीन ग्राम सोने की अंगूठी, एक जोड़ा चांदी के कंगन, दो जोड़ा चांदी की पायल और कुछ चांदी के सिक्के दिनदहाड़े साफ किए थे।
जब शातिर वारदात को अंजाम दे रहे थे तो उन्हें सुनार की बेटी ने देख लिया था और उनकी फोटो खींचने के साथ-साथ वीडियो बना ली थी। उन्होंने फोटो व वीडियो के आधार पर गगल थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपितों को गंगभैरों के पास गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।