Himachal News: 31 मई तक बिजली मीटर की करा लें KYC, वरना नहीं मिलेगी सब्सिडी; विभाग ने की अपील
विद्युत उपमंडल नूरपुर के सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह ने उपभोक्ताओं से 31 मई तक बिजली मीटर की केवाईसी कराने का आग्रह किया है। ऐसा न करने पर सरकारी अनुदान और अन्य लाभ नहीं मिलेंगे। नूरपुर में 13081 में से 11013 उपभोक्ताओं ने केवाईसी करा ली है जबकि 2068 उपभोक्ताओं को अभी केवाईसी करवानी है। उपभोक्ताओं से अंतिम तिथि तक केवाईसी कराने की अपील की गई है।
संवाद सहयोगी, नूरपुर। विद्युत उपमंडल नूरपुर के सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह ने घरेलू उपभोक्ताओं को 31मई तक घरेलू बिजली के कनेक्शनों की आधार कार्ड से लिंक करवा कर केवाईसी कराने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि समय सीमा बीत जाने के बाद यदि घरेलू उपभोक्ताओं ने बिजली के कनेक्शनों की केवाईसी नहीं करवाई तो ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं बिजली बिल पर मिलने वाले सरकारी अनुदान सहित अन्य लाभों से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने घरेलू विद्युत उपकरणों को 31 मई से पहले पहले अपने कनेक्शनों की आधार कार्ड से लिंक करवा कर केवाईसी करवाने की अपील की है।
बिजली कनेक्शन कि KYC आवश्यक
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत उपमंडल नूरपुर के तहत करीब 13081 घरेलू विद्युत उपभोक्ता है। जिसमें से 11013 विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली के कनेक्शनों की केवाईसी करवा चुके हैं। लेकिन 2068 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी भी अपने बिजली के कनेक्शनों केवाईसी नहीं करवाई है।
उन्होंने घरेलू उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह सरकारी अनुदान सहित अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए तुरंत अपने घरेलू बिजली के कनेक्शनों की 31मई तक आधार कार्ड से लिंक करवा कर केवाईसी करवाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।