61 करोड़ की तीन परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी, 300 के करीब लोगों को मिलेगा रोजगार
Jobs Opportunity ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट के दौरान साइन हुए 61 करोड़ की तीन परियोजनाओं को शिक्षा विभाग जमीन पर उतारने की तैयारी में है। इससे 350 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। कांगड़ा मंडी और सोलन जिला के ये तीनों प्रोजेक्ट हैं।

शिमला, जेएनएन। ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट के दौरान साइन हुए 61 करोड़ की तीन परियोजनाओं को शिक्षा विभाग जमीन पर उतारने की तैयारी में है। इससे 350 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। कांगड़ा, मंडी और सोलन जिला के ये तीनों प्रोजेक्ट हैं। इनमें एक डे बोर्डिंग स्कूल है, जबकि दो अन्य प्रोफेशनल कॉलेज हैं। शिक्षा विभाग ने दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों को लेकर इन तीनों ही परियोजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट उद्योग विभाग को सौंप दी है। इसमें बताया गया है कि इन तीनों परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध करवाने से लेकर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए प्रमाणपत्र (एसेंशियल सर्टिफिकेट) भी जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट के दौरान हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) का फॉलोअप कर रहे हैं। निवेश के इच्छुक उद्यमियों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है, ताकि हर प्रोजेक्ट का फॉलोअप हो सके।
इन पर शुरू हो चुका है काम
ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट के दौरान शिक्षा विभाग ने 1716 करोड़ के एमओयू साइन किए थे। ये स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने को लेकर हैं। इनमें कई एमओयू ऐसे हैं, जो विस्तार वाले प्रोजेक्ट हैं। एमओयू में कुछ प्रोजेक्ट ऐसे थे जो तकनीकी शिक्षा विभाग के थे, जिन्हें शिफ्ट कर दिया है। अब विभाग के पास केवल 1400 करोड़ के ही एमओयू हैं, जिन्हें जमीन पर उतारा जाना है। विभाग के मुताबिक इंटरनेशनल को-एजुकेशन बोर्डिंग स्कूल बागथन, जिला सिरमौर, बोर्डिंग स्कूल जाहू, डे बोर्डिंग स्कूल एंड कॉलेज बगला (लुहणू खनेटा, जिला बिलासपुर), रेजिडेंशियल व डे बोर्डिंग स्कूल लदरौर, मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट एक्सपेंशन कालाअंब (सिरमौर), हिमालयन कौशल विश्वविद्यालय कालाअंब, रेजिडेंशियल स्कूल संतोशी माता टेंपल लदरौर, बोर्डिंग स्कूल चाक देवली नालागढ़ जिला सोलन, रेजिडेंशियल एवं बोर्डिंग स्कूल कुनिहार, नर्सिंग एवं फार्मा कॉलेज घुरकड़ी जिला कांगड़ा के अलावा कई अन्य प्रोजेक्टों पर काम शुरू हो चुका है।
औपचारिकताएं पूरी, जल्द जमीन पर होंगी परियोजनाएं
अतिरिक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. प्रमोद चौहान का कहना है ग्लोबल इनवेस्टर मीट के दौरान जितने भी एमओयू हुए हैं, उनका लगातार फॉलोअप किया जा रहा है। अभी तीन परियोजनाएं जिनकी लागत करीब 61 करोड़ है, उसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, इन्हें जल्द जमीन पर उतार दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।