Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्‍ट्रेलिया से हिमाचल लौटी डीएसपी बसुधा सूद, जोगेंद्रनगर पुलिस थाना में संभालेंगी कार्यभार

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 11:02 AM (IST)

    DSP Vasudha Sood कोरोना काल के बीच आस्ट्रेलिया में लंबे अरसे से फंसी रही डीएसपी डाक्‍टर बसुधा सूद ने एसपी कार्यलय मंडी में फिर तैनाती दी है। यहां कुछ समय कार्यभार संभालने के बाद वह प्रोवेशनर डीएसपी के तौर पर कार्यकारी थाना प्रभारी जोगेंद्रनगर में तैनात होंगी।

    Hero Image
    डाक्‍टर बसुधा सूद ने प्रोवेशनर डीएसपी के तौर पर कार्यकारी थाना प्रभारी जोगेंद्रनगर में तैनात होंगी।

    जोगेंद्रनगर, राजेश शर्मा। कोरोना काल के बीच आस्ट्रेलिया में लंबे अरसे से फंसी रही डीएसपी डाक्‍टर बसुधा सूद ने एसपी कार्यलय मंडी में फिर तैनाती दी है। यहां कुछ समय कार्यभार संभालने के बाद वह प्रोवेशनर डीएसपी के तौर पर कार्यकारी थाना प्रभारी जोगेंद्रनगर में तैनात होंगी। सोमवार को डाक्‍टर बसुधा सूद ने मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी एसपी आफिस में पंहुचने के उपरांत बताया करीब एक साल पहले वह  अपने पति सिदार्थ के साथ आस्ट्रेलिया पंहुची थी। अचानक कोरोना संक्रमण फैलने के बाद लाॅकडाउन घोषित हो गया। जिस कारण वह प्रदेश नहीं लौट पाईं। करीब एक साल के लंबे अतंराल के बाद वह अपने घर पालमपुर पहुंची हैं। सोमवार को उन्‍होंने सबसे पहले एसपी मंडी कार्यलय में पहुंच कर फिर से कार्यभार संभाल लिया और वह जल्द ही पुलिस स्टेशन जोगेंद्रनगर में अपना प्रोवेशनर कार्यकाल पूरा करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी बसुधा इससे पहले जोगेंद्रनगर विकास खंड अधिकारी के पद पर विकास खंड कार्यालय में साल 2015 से 2017 तक काबिज रह चुकी हैं। 2018 में डीएसपी की उपाधि हासिल करने के उपरांत पहले पुलिस थाना सुंदर नगर में अपना प्रोवेशनर कार्यकाल संभाला। दिसंबर 2019 में उनकी शादी पालमपुर के निवासी और आस्ट्रेलिया में सिविल इंजीनियर सिदार्थ के साथ होने के बाद वह आस्ट्रेलिया पहुंची थी। अब प्रदेश लौट आई हैं।